Hindi NewsLocalMpJabalpurThe Water Level Of The Ghats Of The Narmada River Will Increase Again, About 14 Hundred Cubic M S Of Water Will Be Removed From The Total 9 Gates
जबलपुर9 मिनट पहले
नर्मदा नदी पर बने बरगी बांध के 6 गेटों को आज फिर खोला जाएगा। सुबह 10 बजे गेट खुलेंगे, जिससे नर्मदा नदी के जलस्तर में 8 से 10 फीट का इजाफा होगा। अभी बरगी बांध के तीन गेट खुले हुए हैं, जिससे 417 घन मीटर प्रति सेकंड जल की निकासी की जा रही है। 6 गेट और खुलने से 9 गेटों से 1405 घन मीटर प्रति सेकंड जल की निकासी की जाएगी।
हालांकि अभी भी नर्मदा के घाटों में जलस्तर बढ़ा हुआ है। वहीं, गेटों के खुलने के बाद एक बार फिर घाटों का जलस्तर ऊपर की ओर आएगा, जिसके लिए नर्मदा घाटों में पुलिस के जवानों व होमगार्ड की तैनाती भी की गई है। देर रात हुई बारिश से बरगी बांध का जल संग्रह हिस्से में अत्याधिक पानी आ गया, जिससे बरगी बांध के 6 और गेटों को खोले जाने का निर्णय लिया गया है।
खबरें और भी हैं…