Hindi NewsLocalMpBhopalInstalled App In Mobile By Becoming An Officer Of Electricity Company, Withdraw 3 Lakh Rupees
भोपाल13 मिनट पहले
कॉपी लिंक
भोपाल के बाबड़ियां कला में रहने वाले शख्स से बिजली कंपनी का अफसर बन ठगी करने वाले दो लोगों को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक युवक नोएडा में सफाईकर्मी और दूसरा टेलर है। आरोपियों ने एनीडेस्क (मिरर एप) इंस्टाॅल कर, युवक के खाते से 3 लाख रुपए की ठगी की थी। यह खुलासा सोमवार को पुलिस उपायुक्त अमित सिंह और शैलेंद्र सिंह चौहान ने किया है।
पुलिस ने बताया कि राजधानी के बाबड़ियां कला में रहने वाले केशव सिंह को बकाया बिजली बिल का पेमेंट नहीं करने पर कनेक्शन काटने का मैसेज मोबाइल पर भेजा। इसमें बकाया बिजली बिल को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए नोएडा के सफाईकर्मी नितिन और टेलर अजय ने खुद के मोबाइल नंबर दिए। बकाया बिल के पेमेंट के लिए दी गई लिंक पर जब केशव सिंह ने क्लिक किया, तो मोबाइल में एनीडेस्क (मिरर एप) डाउनलोड़ हो गया।
दोनों आरोपियों ने केशव सिंह को बकाया बिल के पेमेंट के लिए फोन करना शुरू कर दिया। इस दौरान एनीडेस्क की मदद से आरोपियों ने केशव सिंह के मोबाइल के पासवर्ड और यूपीआई पिन पता कर लिया। साथ ही, केशव सिंह के खाते से 3 लाख रुपए निकाल लिए। सिंह को बैंक से मैसेज से इसका पता चला। इसके बाद उन्होंने सायबर थाने में ऑनलाइन ठगी की एफआईआर कराई थी।
9वीं तक पढ़े हैं दोनों आरोपीपुलिस ने बताया कि बतौर सफाई कर्मचारी काम करने वाला नितिन 9वीं कक्षा तक पढ़ा है। उसी की तरह अजय ने भी 9वीं तक की पढ़ाई की है। लोगों को ठगने बिजली बिल बकाया नहीं चुकाने के नाम पर लोगों को बिजली अधिकारी बनकर मैसेज और कॉल करते थे। इस दौरान जो भी उपभोक्ता, बिल बकाया नहीं होने की बात कहते थे, उन्हें बिजली का कनेक्शन काटने की धमकी के साथ कनेक्शन अपडेशन की जानकारी देने के लिए लिंक भेजते थे। पुलिस के मुताबिक अजय के खिलाफ दिल्ली में पहले से सायबर क्राइम का केस दर्ज है।
खबरें और भी हैं…