Hindi NewsLocalMpBhopalSpiritual Painting Came In The Combination Of Madhubani And Manjusha Art, Ram Darbar Became A Special…
भोपाल6 मिनट पहले
मधुबनी पेंटिंग और साड़ियों से लेकर बिहार की ट्रेडिशनल डिशेज भोपाल हाट में लगे बिहार शिल्प मेले में लोगों को खूब लुभा रही हैं। 31 अगस्त तक चलने वाले मेले में 90 स्टॉल लगाए गए हैं। मेले में बिहार के भागलपुर, मिथिला, मधुबनी और पतरकटी जैसे शहरों के आर्टिस्ट आए हैं। मधुबनी प्रिंट की साड़ियां साड़ी 3000 से 10000 तक की रेंज में लाई गई है। इन्हें आराम से होम वॉच किया जा सकता है।
फ्लोरल पेंटिंग में मधुबनी और मंजूषा आर्ट की झलकमंजूषा भी बिहार राज्य काआर्ट है लेकिन काफी कम आर्टेस्ट इस आर्ट को आगे बढ़ा रहे हैं। मंजूषा आर्ट में भगवान और अध्यात्म से जुड़ी कथाओं को वर्णित किया जाता है। इस आर्ट में केवल चार रंग लाल, पीला, हरे और सफेद का प्रयोग होता है। मेले में यह पेंटिंग 500 से शुरू है और 25000 तक की रेंज में अवेलेबल है।
राम दरबार पेंटिंगमधुबनी आर्ट पर आधारित राम दरबार की पेंटिंग मेले में आकर्षण का केंद्र है या पेंटिंग 12000 में ले सकता है।
बिहारी व्यंजनों का लुत्फमेले में चल रहे फूड जोन में बिहार के व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकता है। इसमें लिट्टी चोखा और हींग कचौड़ी का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
खबरें और भी हैं…