शहडोल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम: जयस्तंभ पर आयोजित हुई चित्रकारी और पेंटिंग प्रतियोगिता, विजेता बच्चों को दिया गया पुरूस्कार

शहडोल33 मिनट पहले

कॉपी लिंक

यातायात पुलिस द्वारा मनाये जा रहे यातायात जागरूकता क्रम के तहत बीते शनिवार की शाम यातायात जागरूकता सप्ताह के अंतिम दिन समापन समारोह का आयोजन जयस्तम्भ चौक में किया गया। जहां काफी संख्या में स्कूली बच्चे, शहर के गणमान्य नागरिकों सहित सहित पुलिस विभाग का अमला मौजूद रहा।

इस समापन समारोह के कार्यक्रम में थाना प्रभारी यातायात ज्योति सिंह सिकरवार ने यातायात उपकरण संबंधित सामानों की व स्कूली बच्चों द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर बनाई गई चित्रकारी/पेटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई। आम नागिरकों को प्रर्दशनी में रखे गए उपकरणों की जानकारी भी इस दौरान प्रदान की गई।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि डीएसपी हेड क्वाटर राघवेन्द्र द्विवेदी ने इस अवसर पर कहा कि, नियमों के पालन से तमाम जिंदगी बच सकती हैं। हेलमेट लगाना, सीट बेल्ट बांधना और ट्रैफिक सिग्नल के अनुसार चलने से नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही होता है। यातायात विषय पर आयोजित चित्रकारी/पेटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को डीएसपी एवं थाना प्रभारी ने ईनाम एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही रोड सेफ्टी रन/वाकाथन की रैली भी निकाली गई, जिसे डीएसपी द्विवेदी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!