अनूपपुर41 मिनट पहले
जिले में सड़क दुर्घटना के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। यातायात विभाग ने सड़क सुरक्षा को लेकर कई अभियान भी चलाए। सोमवार को कार और एंबुलेंस में टक्कर हो गई। इस टक्कर से कार और एंबुलेंस में सवार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार चचाई थाना क्षेत्र के चचाई बस्ती के पास अनूपपुर से शहडोल की तरफ जा रही एंबुलेंस और शहडोल की तरफ से आ रही कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर होने की वजह से कार में सवार सहायक लोक अभियोजन अधिकारी विशाल खरे पुत्र वीरेंद्र कुमार खरे को चोट आई है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। वहीं एंबुलेंस के ड्राइवर सोनू बैगा पुत्र हन्तू बैगा को भी गंभीर चोटें हैं, उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना से बचने के लिए नहीं लगाया गया साइन बोर्डआसपास के लोगों ने बताया कि एंबुलेंस तेज गति में था। तेज गति में होने से कार को टक्कर मार दी। जिले में बीते 3 दिनों में दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें 3 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले के ऐसे कई दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं, जहां अभी भी दुर्घटना से बचने के लिए कोई साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है।
खबरें और भी हैं…