Hindi NewsLocalMpSatnaThe Poles Surrounded The Cows From Both Sides On The Bridge, Pushed Into The Raging River
सतना14 मिनट पहले
सतना जिले के ताला थाना क्षेत्र में गायों पर अत्याचार का एक मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें कुछ लोग पुल पर गायों को घेरकर उन पर डंडे बरसा रहे हैं। वीडियो सामने आने पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जिले के ताला थाना क्षेत्र के ग्राम घुइसा और विधुई खुर्द के बीच बीहर नदी बहती है। यहां बरसात के दौरान पुल पर पानी जा रहा था। ऐसे में कुछ लोग डंडे लेकर पुल पर पहुंचे। उन्होंने पुल पर दोनों ओर से गायों की घेराबंदी कर उन पर डंडे बरसाना शुरू कर दिए। इन गायों को उफनती नदी में धकेल दिया। इस घटना का वीडियो सोमवार सुबह सोशल मीडिया में वायरल हुआ। बताया जाता है कि कुछ ग्रामीण गायों को भगाना चाहते थे। वे गायों को खदेड़ कर बीहर नदी पर बने रपटे तक ले गए।
जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी
एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया। वीडियो में नजर आ रहे चेहरों की पहचान कराकर केस दर्ज कर लिया। पशु क्रूरता के इस मामले में लाल भाई पटेल, रामपाल पटेल निवासी विधुई, सुनील पांडे, लल्लू पांडे, रामदयाल पांडे निवासी घुइसा व अन्य आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे।
खबरें और भी हैं…