Hindi NewsLocalMpSagarHit The Hammer On The Head While Sleeping, When The Chaiwala Reached, The Body Was Found Lying In A Bloody State
सागर10 मिनट पहले
कॉपी लिंक
कारखाने में मिला चौकीदार का शव।
सागर के कैंट थाना क्षेत्र में ट्रक की बॉडी बनाने वाले कारखाने में चौकीदार की सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी गई। सुबह चौकीदार का लहूलुहान अवस्था में शव मिला है। सूचना पर कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। ग्राम भैंसा में ट्रक की चेचिस बनाने वाला कारखाना है। जहां पर कल्याण लोधी उम्र 57 साल चौकीदारी करता था। वह रोजाना की तरह कारखाने में चौकीदारी के लिए पहुंचा। रात के समय कारखाने में सो रहा था। इसी बीच किसी अज्ञात आरोपी ने सिर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। सुबह जब चाय वाला चाय लेकर पहुंचा तो कारखाने में चौकीदार कल्याण का शव पड़ा था। उसने आसपास के लोगों को सूचना दी।
खबर मिलते ही कैंट थाना प्रभारी अजय सनकट टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा बनाया। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। कारखाने के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि अब तक आरोपियों से जुड़ा कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।
खबरें और भी हैं…