सागर में भारी बारिश से हुए नुकसान का सर्वे शुरू: बारिश से फसल, मकान, पशु हानि का किया जा रहा सर्वे, 1 सितंबर तक करना होगा पूरा

Hindi NewsLocalMpSagarThe Survey Of Crop, House, Animal Loss Due To Rain Will Have To Be Completed By September 1

सागर34 मिनट पहले

कॉपी लिंकभारी बारिश से हुए नुकसान का सर्वे कार्य जारी। - Dainik Bhaskar

भारी बारिश से हुए नुकसान का सर्वे कार्य जारी।

सागर जिले में भारी बारिश से हुए नुकसान का सर्वे शुरू कर दिया गया है। सर्वे का कार्य 31 अगस्त तक पूरा कर 1 सितंबर को रिपोर्ट कलेक्टर के सामने पेश की जाएगी। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों और तहसीलदारों के जरिए तहसील स्तरों पर सर्वे कार्य किया जा रहा है। सर्वे कार्य जिले के 2113 ग्रामों में किया जाना है। जिसमें भारी बारिश और जलभराव के दौरान हुए फसल, मकान, पशु व अन्य नुकसान का सर्वे किया जा रहा है।

अनुविभागीय अधिकारी सागर सपना त्रिपाठी ने बताया कि तहसीलदार रोहित वर्मा ने सभी पटवारियों के माध्यम से अनुभाग के तहत नुकसानी का सर्वे शुरू कर दिया है जो कि मंगलवार तक पूरा होगा। अनुविभागीय अधिकारी रहली, बंडा, बीना, देवरी, राहतगढ़, मालथौन में भी तहसीलदारों द्वारा संयुक्त दलों का गठन कर सर्वे कार्य किया जा रहा है। सर्वे के समय संबंधित किसानों को भी साथ में रखकर उनको जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर आर्य ने निर्देश देते हुए कहा कि अतिवृष्टि का सर्वे पूरी पारदर्शिता के साथ मौके पर जाकर समय-सीमा में करें। 1 सितंबर को सर्वे की जानकारी प्रस्तुत की जाए।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!