Hindi NewsLocalMpNiwariThe Matter Of Uproar In The Meeting Of Niwari Congress Committee, The Party Gave Notice To Captain Surendra Singh, Sought Reply In Seven Days
निवाड़ी11 मिनट पहले
कॉपी लिंक
निवाड़ी के कांग्रेस कार्यालय में 18 अगस्त को हुई बैठक में हंगामे के बाद कांग्रेस पार्टी के आलाकमान ने उस पर एक्शन लिया है। पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे कैप्टन सुरेंद्र यादव से उस दिन हुए हंगामे को लेकर जवाब तलब किया है।
बता दें कि निवाड़ी के कांग्रेस कार्यालय में 18 अगस्त को हुई कांग्रेस संगठन की बैठक में बाहरी प्रत्याशी को टिकट मिलने की बात पर कैप्टन सुरेंद्र सिंह यादव और निवाड़ी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर विवाद हुआ था। बैठक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें हाथापाई और झूमाझटकी भी साफ तौर पर देखी गई थी।
बैठक में हंगामा कांग्रेस के जिला प्रभारी दामोदर यादव के सामने हुआ था। विवाद के पीछे का मुख्य कारण सुरेंद्र यादव को बाहरी प्रत्याशी बताया जाना था। यह वीडियो पार्टी हाईकमान के पास पहुंचा और इसी को लेकर कांग्रेस संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने कैप्टन सुरेंद्र सिंह को रीति नीति विरुद्ध आचरण करने पर नोटिस थमाया है। वहीं चंद्रप्रभाष शेखर ने उनसे सात दिनों में जवाब मांगा है।
नोटिस में साफ लिखा है कि कांग्रेस कमेटी की बैठक में आपने कांग्रेस के रीति नीति विरूद्ध आचरण किया है। आप अपने साथ 8 से 10 बाहरी व्यक्तियों को लाएं, जिनका बैठक में रहना अनुचित था। पार्टी ने सुरेंद्र सिंह के इस आचरण को अनुशासनहीनता मानते हुए उनसे सात दिनों में जवाब मांगा है।
साथ ही उन्होंने सवाल किया है कि क्यों न आपके इस अनुशासनहीन आचरण के कारण आपको कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाए। बहरहाल कैप्टन सुरेंद्र सिंह को सात दिनों में हाईकमान को नोटिस का जवाब देना है, नहीं तो वो पार्टी से निष्कासित भी किए जा सकते है।
खबरें और भी हैं…