आदिवासी युवक की हत्या: हंडिया थाने से टीआई को हटाने की मांग, हत्या की जांच करने SIT गठित करने की मांग

Hindi NewsLocalMpHardaDemand To Remove TI From Handia Police Station, Demand To Constitute SIT To Investigate Murder

हरदाएक घंटा पहले

हरदा जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम रिजगांव में शनिवार रात एक युवक की धारदार हथियार से हत्या को लेकर जयस ने विरोध प्रदर्शन कर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सयुंक्त कलेक्टर डीके सिंह को सौंपा है।

जय आदिवासी युवा संगठन के जिला अध्यक्ष राकेश काकोड़िया का कहना है कि सत्यनारायण के हत्यारों को फांसी देने एवं मृतक के किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर हमने ज्ञापन सौंपा है। हत्या के तीन दिनों बाद भी पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ पाई है। जबकि हत्या के पहले ही मृतक का हत्या के आरोपियों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

उधर, जयस के सरंक्षक धनसिंह भलावी का कहना है कि हंडिया थाने में पदस्थ पूरे स्टाफ को बदलने के साथ ही टीआई सत्तुसिंह सरेयाम को जिले से दूसरे जिले में भेजा जाए। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के लोगों को टीआई की कार्यप्रणाली पर भरोसा नहीं है। उनके द्वारा काफी दिनों से आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ गलत व्यवहार कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके मकानों को तोड़ा जाएं। वहीं, हत्या के कारणों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाए।

उन्होंने आरोप लगाया है कि राजनीतिक दबाव के चलते यहां पुलिस की जांच सही नहीं होने की आशंका है। जिले में आदिवासियों एवं दलित वर्ग के लोगों के साथ हो रहे अत्याचार, मारपीट, दुष्कर्म जैसी घटनाओं को लेकर आदिवासियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन को सात दिनों के भीतर मांगे नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन करने के साथ ही मृतक के गांव में धरना प्रदर्शन करने की बात कही है।

इस मामले को लेकर हंडिया थाना प्रभारी सरेयाम का कहना है कि हत्या के इस मामले की विवेचना अजाक्स थाने के डीएसपी द्वारा की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!