कांग्रेसी नेता की कार पर फायरिंग: छौंदा टोल नाके पर चलाई गोली, कार का सीसा तोड़कर आर-पार निकली गोली

मुरैना6 घंटे पहले

कॉपी लिंक

मुरैना में कांग्रेसी नेता मोनू मावई की कारण पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना मंगलवार रात 9 बजे की है। हमलावार गोली चलाकर भाग गए। सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा पड़ताल की जा रही है।बता दें, कि इस घटना को निजी रंजिश बताया जा रहा है। मोनू मावई की किससे दुश्मनी थी, यह फिलहाल पता नहीं लग सका है। हमलावरों की भी पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने दो गाड़ियों के नंबर ट्रेस किए हैं जो घटना के दौरान बगल से गुजरी थीं। गोली उन्हीं गाड़ियों में बैठे हमलावरों द्वारा चलाई गई बताई जा रही हैं।कांग्रेसी नेता है मोनू मावईमोनू मावई कांग्रेसी नेता है तथा उनके कुछ निजी व्यवसाय भी चलते हैं। बताया जाता है कि हमलावर भी उनके इन्हीं व्यवसाय से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।कहती है पुलिसदो गाड़ियों के नंबरो को ट्रेस किया है, जो घटना के वक्त गुजरी थीं। गोलियां शायद उन्हीं गाड़ियों में से चलाई गई थीं। कोई हताहत नहीं हुआ है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।प्रवीण चौहान, थाना प्रभारी, सिविल लाइन, मुरैना

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!