बैतूल23 मिनट पहले
लिफ्ट देने के बाद एक युवती से गैंग रेप का सनसनीखेज मामला बैतूल में सामने आया है। यहां मजदूर युवती को कार में लिफ्ट देकर चार लोगो ने उसके साथ दुष्कर्म किया।खास बात यह रही की जिस दौरान यह वारदात हुई पीड़िता का भाई भी उसके साथ था। पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद तीन आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी फरार है।
घटना बैतूल के चिचोली थाना इलाके की है। 23 अगस्त को हुई इस वारदात की रिपोर्ट पीड़िता ने सोमवार दर्ज कराई ।जिसके बाद आज पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफतार कर लिया। बताया जा रहा है की महाराष्ट्र में मजदूरी करने वाली 24 वर्षीय युवती हाल ही में गांव लौटी थी। 23 तारीख की शाम वह अपने भाई के साथ रिश्तेदार के घर से लौट कर हाईवे पर बस का इंतजार कर रही थी। तभी कारण आए चार युवकों ने उन्हे लिफ्ट देने के बहाने बैठा लिया। वे पीड़िता को जबरन उठाकर एक झोपड़ी में ले गए जहा चारो ने उसके साथ गैंग रेप किया।
पुलिस ने इस मामले में आज आरोपी ओझा पिता मुंशी बटके, सालिकराम पिता सोमल बटके, कालिया पिता लिंगू बटके सभी निवासी जामुनढाना का गिरफतार कर लिया। जबकि इस मामले में फरार आरोपी राहुल मर्सकोले की तलाश के लिए टीम रवाना की गई है।
खबरें और भी हैं…