जबलपुर10 मिनट पहले
सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल के संचालक डॉ अश्विनी पाठक और उनकी पत्नी दुहिता पाठक की 24 घंटे की पुलिस रिमांड खत्म हो गई है।जिसके बाद आज पुनः डॉक्टर पाठक दम्पति साथ अस्पताल के मैनेजर को जिला कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेजा गया। डॉ पाठक दंपति से 24 घंटे में हुई पूछताछ के दौरान कई अहम दस्तावेजों की जानकारी मिली है, जिसे पुलिस अब जुटा रही है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस पूछताछ में आयुष्मान योजना से जुड़े कई फर्जीवाड़ा सामने आए है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी मिली भगत सामने आ रही है।
आयुष्मान भारत जन कल्याणकारी योजना के नाम पर कैसे फर्जीवाड़ा करना है इसका मास्टरमाइंड पाठक दंपत्ति ही था। जिसने कि अपना एक पूरा गिरोह सक्रिय कर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया। खास बात यह है कि पिछले 2 सालों से होटलनुमा अस्पताल मे ईलाज चल रहा था और स्वास्थ्य विभाग को इसकी भनक ही नहीं लगी की किस तरह से आयुष्मान योजना में डाक्टर अश्वनी पाठक फर्जीवाड़े कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक कोरोना काल के समय डॉक्टर अश्वनी पाठक ने यह प्रयोग किया था जो कि सफल भी हुआ।
आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा की रूपरेखा पाठक दंपति ने बनाई थी। आयुष्मान योजना के तहत जो मरीज भर्ती होते थे वह या तो ग्रामीण क्षेत्र के होते थे या फिर पड़ोसी जिले के। आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा करने के लिए पाठक दंपत्ति और उनका गिरोह कम पढ़े लिखे और ज़ल्दी लालच में आने वालों को तलाश करते थे।
सूत्र बताते हैं कि आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े के लिए जबलपुर के आसपास के जिलों मे दलाल भी सक्रिय रहा करते थे, जो कि अपना कमीशन लेकर डॉ अश्विनी पाठक के होटलनुमा अस्पताल मे उन्हें पहुंचाने का काम किया करते थे। इसमें दलालों को भी अच्छी कमाई होती थी। फर्जी मरीज तैयार होने के बाद अश्वनी पाठक आयुष्मान योजना के अप्रूवल तैयार करने की व्यवस्था करते थे।
आयुष्मान योजना से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि अप्रूवल के बाद ही मरीजों का इलाज शुरू किया जाता है। उसके बाद योजना के हेल्पलाइन नंबर और फील्ड ऑफिसर के द्वारा वेरिफिकेशन किया जाता है। इसी आधार पर मरीज के इलाज की अधिकतम राशि 500000 रुपए खाते में क्रेडिट हो जाती है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि डाक्टर अश्विनी पाठक के लिए अप्रूवल देने का काम कौन-कौन अधिकारी करते थे। और अभी तक कितना भुगतान आयुष्मान योजना के तहत डॉ अश्विनी पाठक की अस्पताल को किया गया है।
खबरें और भी हैं…