Hindi NewsLocalMpBurhanpurOn August 23, The 3 Girl Students Who Died In The Accident, Reached The Auto Driver’s Family And Expressed Condolences.
बुरहानपुर (म.प्र.)38 मिनट पहले
कॉपी लिंक
पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव मंगलवार दोपहर 3 बजे ग्राम बंभाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने 23 अगस्त को हादसे में मृत 3 छात्राओं और एक ऑटो चालक के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के कांग्रेस नेता मौजूद थे।
इंदौर इच्छापुर हाइवे पर 23 अगस्त को विवेकानंद कॉलेज के पास आयसर वाहन ने छात्राओं से भरे ऑटो को टक्कर मार दी थी। हादसे में दो छात्राओं, ऑटो चालक की मौके पर मौत हो गई थी जबकि एक छात्रा ने पिछले दिनों इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। हादसे में करीब 18 लोग घायल हुए थे।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता भी संवेदना व्यक्त करने पहुंची
मंगलवार दोपहर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस भी ग्राम बंभाड़ा पहुंची। यहां उन्होंने मृत छात्रा पल्लवी सुनिल महाजन, पूजा रविन्द्र महाजन, विद्या तुकाराम बारी, दिनेश महाजन के घर पहुंचकर शोक व्यक्त किया। इस दौरान क्षेत्र के भाजपा नेता, पदाधिकारी आदि मौजूद थे।
खबरें और भी हैं…