प्रपोजल ठुकराने पर युवती की गर्दन में मारा चाकू,घायल: MP के खंडवा में दुमका जैसी घटना, दीवार फांदकर घर में घुसा था आरोपी

Hindi NewsLocalMpKhandwaDeadly Attack On Girl In Khandwa, Madhya Pradesh, Attack On One Sided Love, Madhya Pradesh Crime News And Updates

खंडवा11 मिनट पहले

मध्यप्रदेश के खंडवा में झारखंड के दुमका जैसा मामला सामने आया है। एक सिरफिरे ने एकतरफा प्यार में युवती की गला रेतने की कोशिश की। आरोपी दीवार फांदकर घर में घुसा था। उसने युवती को शादी का प्रपोजल दिया। युवती के इनकार करने पर गले पर चाकू मार दिया। मामला मूंदी इलाके के बांगरदा गांव का है। युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती की बड़ी बहन ने पूरी घटना के बारे में बताया। पढ़िए क्या हुआ उस समय….

बहन से बोला, प्यार करता हूं, विरोध करने पर मारा चाकू…भूरी(18) की बड़ी बहन मनीषा ने मूंदी पुलिस को बताया कि वह घर पर ही सिलाई का काम करती है। सोमवार को माता-पिता मौसी के यहां गमी के कार्यक्रम में गए थे। वह और बहन भूरी ही थे। इसी बीच बबलू अचानक घर में घुसा आया और भूरी से बोला- मैं तुझसे से प्यार करता हूं। शादी करना चाहता हूं। बहन ने विरोध किया तो उसने जान से मारने की नीयत से उसके गले पर चाकू मार दिया, इसके बाद वहां से भाग गया। मेरे शोर मचाने पर आसपास के लोग आए और बहन को मूंदी अस्पताल लेकर पहुंचे।

आरोपी बबलू बलाही।

आरोपी बबलू बलाही।

आरोपी पर हत्या के प्रयास का केस दर्जTI ब्रजभूषण हिरवे ने बताया, घायल हालत में युवती को पहले मूंदी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से खंडवा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आरोपी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है। उसे अनुकंपा में कोटवार की नौकरी मिली है।

युवती के पिता बोले-आरोपी नशे का आदीघायल युवती के पिता अमन सिंह का कहना है कि आरोपी नशे का आदी है। वह शराब, गांजे का नशा कर गांव भर में उत्पात करता है। कुछ दिन पहले उसके साथ मेरा विवाद हुआ था। गांव और समाज का लड़का था, इसलिए समझा दिया था। पुराने झगड़े का बदला उसने बेटी से लिया। आरोपी पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!