मुरैना36 मिनट पहले
मुरैना के वरुण शिवहरे व माधव भंडारी ने शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने नार्थ ताईक्वांडो चैंपियनशिप में मेडल जीते हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन ताईक्वांडो एसोसियेशन की ओर से किया गया था। बता दें, कि 27 व 28 अगस्त को चंडीगढ़ में वर्ल्ड एवं इंडियन ताइक्वांडो एसोसियेशन की ओर से नार्थ ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इसमें मध्यप्रदेश प्रशिक्षक ताइक्वांडो मनोज शिवहरे अपनी टीम लेकर प्रतियोगिता में पहुंचे थे। वहां उनकी टीम के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में जूनियर वेट केटेगरी 59 किलोग्राम में मास्टर मनोज शिवहरे के पुुत्र वरुण शिवहरे ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में मनोज की टीम के ही दूसरे खिलाड़ी माघव सिंह भंडारी ने अंडर 53 किलोग्राम वेट केटेगरी में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। इन दोनों खिलाड़ियों का इंडिया की रैकिंग में नाम दर्ज किया गया है।
प्रतियोगिता
लायसेंसधारी प्रशिक्षकों के छात्रों को दिया जाता मौकाइस प्रतियोगिता में केवल लायेंसधारी ताइक्वांडो प्रशिक्षकों के बच्चों को ही भाग लेने दिया जाता है। लाइसेंसधारी ताइक्वांडो प्रशिक्षक वे होते हैं जिन्हें वर्ल्ड ताइक्वांडो इसोसियेशन द्वारा कुशल प्रशिक्षक का प्रमाण पत्र दिया गया होता है। इस प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इसमें कोई भी ब्लेक बेल्टधारी प्रशिक्षक अपने छात्रों को भाग नहीं दिला सकता है, क्योंकि ऐसा करने पर दुर्घटनाओं की आशंका बहुत रहती है। आमतौर पर इस प्रतियोगिता में छात्रों के चोटिल होने की आशंका बहुत होती है तथा परीक्षा से पहले छात्रों की तरफ से एक स्पष्टीकरण देना होता है कि अगर प्रतियोगिता के दौरान छात्र चोटिल होता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं छात्र या उसके प्रशिक्षक या छात्र के माता-पिता की ही होगी।
खबरें और भी हैं…