Hindi NewsLocalMpGwaliorDecision Will Be Taken On 13 Points Including 4 Roads Costing 15 Crores, There Will Also Be Discussion Regarding Tax On Film, Circus And Magician Shows
ग्वालियर22 मिनट पहले
कॉपी लिंक
नगर निगम, ग्वालियर
महापौर और उनके 5 एमआईसी सदस्य, आयुक्त किशोर कन्याल और अधिकारी मौजूद रहेंगेइसी तरह पड़ाव स्थित निगम की संपत्ति के भवन की बोली लग चुकी
मेयर-इन-काउंसिल (एमआईसी) की पहली बैठक एक सितंबर को होगी। नगरीय निकाय चुनाव के बाद होने जा रही पहली बैठक में 13 बिंदुओं पर एमआईसी में चर्चा होगी। शहर में लगभग 15 करोड़ रुपए लागत की चार सड़कों के डामरीकरण कार्य की स्वीकृति का प्रतिवेदन एमआईसी में रखा जाएगा।
साथ ही नगर निगम सीमा में संचालित सिनेमाघरों में शो-टैक्स (प्रदर्शन कर) 50 रुपए से बढ़ाकर 200 रुपए, शहर में लगने वाले सर्कस, जादूगर-शो पर भी सिनेमाघर की तरह शो-टैक्स लगाने का मामला एमआईसी में आएगा। निगम के बाल भवन स्थित टीएलसी कक्ष में बैठक दोपहर 3 बजे से बुलाई गई है। इसमें महापौर और उनके 5 एमआईसी सदस्य, आयुक्त किशोर कन्याल और अधिकारी मौजूद रहेंगे।
राजपायगा रोड स्थित निगम की पुरानी संपत्ति (क्षेत्रीय कार्यालय) के भवन की सर्वाधिक बोली लग चुकी है। इसी तरह पड़ाव स्थित निगम की संपत्ति के भवन की बोली लग चुकी है। उसकी जानकारी भी दी जाएगी।
भूसा, रेता, पत्थर, ईंट, गिट्टी, करब, जीरा, खाका, फर्सी का ठेका, बाजार हाट वसूली (थाटीपुर, मुरार, ग्वालियर, लश्कर) एवं अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर बसों के अनुरक्षण शुल्क के ठेकों पर चर्चा होगीा।स्टेट डिजास्टर मिटिगेशन फंड के अंतर्गत चेतकपुरी रोड पर बाढ़ की स्थिति के निराकरण के लिए नाला निर्माण की संशोधित कार्ययोजना राशि 1761.80 लाख की प्रशासकीय एवं तकनीकी स्वीकृति के संबंध में आयुक्त का प्रतिवेदन विचार एवं निर्णय के लिए आएगा।
चेतकपुरी रोड पर बाढ़ से निपटने नाला निर्माण की संशोधित कार्ययोजना सहित इन बिंदुओं पर होगा निर्णय
प्रधानमंत्री आवास योजना में ईडब्ल्यूएस निर्माणाधीन 1200 आवासीय इकाई के आवंटन के लिए 1085 हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन कराया जाएगा।राजीव आवास योजना में 35 रिक्त आवासीय इकाइयों के विरुद्ध पंजीकृत हितग्राहियों को लॉटरी के माध्यम से दिए जाने का प्रस्ताव।प्रधानमंत्री आवास योजना नॉन स्लम की सूची 276 पात्र हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन।सिटी सेंटर कक्ष में 18 अगस्त को शहर विकास कार्यों के संबंध में हुई बैठक में लिए निर्णयों पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।अमृत प्रोजेक्ट, अमृत प्रोजेक्ट-2 के अनुबंध के प्रावधानों के संबंध में जारी आदेशों व मेंटेनेंस का ठेका निजी कंपनी को देने को लेकर भी जानकारी दी जाएगी।महापौर के आदेश पर अन्य प्रकरण भी आ सकते हैं।खबरें और भी हैं…