युवक की मौत पर लगाया जाम: दोनों तरफ का ट्रेफिक पांच घंटे रहा जाम, परिजनों का आरोप दबंगों व पुलिस की मार से हुई मौत

Hindi NewsLocalMpMorenaTraffic On Both Sides Was Jammed For Five Hours, The Family Alleges That The Rioters And The Police Killed

मुरैना3 घंटे पहले

मुरैना के कैलारस में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने उसकी लाश सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के बाहर रखकर मुरैना-श्योपुर रोड पर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप था कि पचोखरा गांव के दबंगों व पुलिस की मार के कारण युवक की मौत हुई है। परिजन दबंगों व पुलिस के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे। जाम 5 घंटे तक चला जिससे दोनों तरफ का ट्रेफिक रुक गया और सैकड़ों की संख्या में वाहन फंसे रहे। बता दें, कि नरसिंहपुर गांव निवासी, 32 वर्षीय पान सिंह जाटव पुत्र रामचरण जाटव, शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर राशन लेने गया था। वहां उसके साथ पचोखरा गांव के कुछ दबंगों ने मारपीट कर दी थी। उसके बाद दबंग नहीं माने और उसकी शिकायत चिन्नौनी थाना पुलिस से कर दी, जिससे पुलिस उसे थाने में उठा लाई और धारा 151 के तहत बद कर उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट के बाद युवक की मौत हो गई।

मृतक की लाश व मौके पर परिजन

मृतक की लाश व मौके पर परिजन

इन लोगों पर लगाया हत्या का आरोपयुवक के परिजनों ने पचोखरा गांव के पूर्व सरपंच पति रविन्द्र सिंह परमार, भूरा जादौन, गजेन्द्र जादौन, बादशाह व विक्रम खरे व अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग की। इसके साथ ही परिजनों का आरोप था कि चिन्नौनी थाना पुलिस ने युवक को धारा 151 के तहत बंद कर उसके साथ मारपीट की थी, उसके बाद परिजनों ने उसकी जमानत दी थी तथा जमानत के बाद उसका इलाज चल रहा था। परिजनों की मांग है कि पुलिस पर भी मामला दर्ज किया जाए।

जमीन पर बैठी महिलाएं

जमीन पर बैठी महिलाएं

उपचार के दौरान हुई मौतयुवक पान सिंह जाटव की मौत उपचार के दौरान हुई है। दबंगों व पुलिस की मारपीट के बाद युवक के परिजनों ने उसे कैलारस के स्वास्थय सामुदायिक केन्द्र में भर्ती कराया था जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई।यह है पूरा मामलापान सिंह जाटव, पचोखरा गांव में 19 अगस्त को शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर राशन लेने गया था। वहां उसको उपरोक्त लोगों से मुंहबाद हुआ और फिर नौबत मारपीट तक आ गई। उन लोगों ने चिन्नौनी थाना पुलिस को खबर कर दी कि यह शासकीय काम में बाधा डाल रहा है। जिस पर पुलिस उसे थाने में ले आई और धारा 151 में उसे बंद कर दिया। घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद मंगलवार सुबह जब उसकी हालत खराब हो गई तो उसके परिजन सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र कैलारस लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लाश रखकर बैठी महिलाएं

लाश रखकर बैठी महिलाएं

हार्ट अटैक से हुई है मौतचिकित्सकों ने उसकी मेडीकल रिपोर्ट में उसे हार्ट अटैक(कार्डियक अरेस्ट) से मरना घोषित किया है। उसका पीएम चिकित्सकों के पैनल से वीडियो ग्राफी करके करवाया गया है। चिन्नौनी थाने के सीसी टीवी कैमरों के उस दिन के फुटेज मंगवा लिए हैं। पुलिस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है।आशुतोष बागरी, पुलिस अधीक्षक, मुरैना

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!