रतलाम में मेगा रोजगार मेले का आयोजन: आईटीआई रतलाम में 25 निजी क्षेत्र की कंपनियां करेगी युवाओं की भर्ती, पांचवी से स्नातक उत्तीर्ण युवा कर सकते हैं आवेदन

Hindi NewsLocalMpRatlam25 Private Sector Companies Will Recruit Youth In ITI Ratlam, Youth Who Have Graduated From Fifth Grade Can Apply

रतलामएक मिनट पहले

कॉपी लिंक

रतलाम में बेरोजगार युवाओं के लिए जिला प्रशासन एवं रोजगार विभाग जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन आज करने जा रहा है। इस मेगा रोजगार मेले संयोजक आज सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक को शासकीय आईटीआई रतलाम में किया जाएगा। मेले में 25 निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा तकनीकी और नॉन तकनीकी पदों पर भर्ती की जाएगी ।

यह कंपनियां देगी 200 से अधिक युवाओं को रोजगार

इस मेगा रोजगार मेले में शामिल ग्रो वर्ल्ड बायोएग्रीटेक, टाईगर सिक्योरिटी, भारतीय जीवन बीमा निगम, एच.डी.एफ.सी. लाईफ इन्श्योरेंस, भारती एक्सा, मेडिकल स्कील ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, माही सेल्स रेपिड आरओ सिस्टम, जी.आर. इंडस्ट्रीज, प्रिस्टीज मोटर्स, केलान्स साफ्टवेयर लि. (एयरटेल), इप्का लेबोरेटिरीज, एस.आर. जाब प्लेसमेंट रतलाम, पगारिया ग्लोबल मार्केटिंग आलोट, स्काई इंटरप्राईजेस, एनआईआईटी, यशस्वी अकादमी फार टेलेट मैनेजमेंट प्रा.लि., जस्ट डायल, नवभारत फर्टिलाइजर्स लि., एच.आर.एल. बिजनेश सोलुशन, कौटिल्य अकादमी इंदौर, कासमास मेन पावर प्रा.लि. (गुजरात), लुमेक्स इंडस्ट्रीज सानन्द, न्यू एरा इंडस्ट्रीज सर्विस मेहसाना, मारिया इंटरप्राइजेस मेहसाना (गुजरात) शामिल हैं। जो योग्यता अनुसार कैंडिडेट को आपरेटर, सेल्स एक्जूक्टिव, वर्कर, हेल्पर, सुपरवाईजर, मार्केटिंग, सिक्युरिटी गार्ड, ट्रेनी, वित्तीय सलाहकार, टेकनिशियन, अकाउण्टेंट, टेलीकालर, रिसेप्शनिस्ट, एजेंट, इंस्पेक्टर, ड्रायवर, सेल्स मैनेजर, केमिस्ट, गोडाउन कीपर, कम्प्युटर ग्राफिक्स डिजाईनर, स्टोर इंचार्ज, एच.आर. एक्जीकेटिव आदि पदों के लिए सीधी भर्ती की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता 5 वीं से स्नातक उत्तीर्ण 18 से 40 वर्ष आयु के उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

रोजगार मेले में शामिल होने के लिए यह करें आवेदन

निजी क्षेत्र में रोजगार पाने के इच्छुक आवेदक 30 अगस्त को प्रातः 10.00 बजे से 4.00 बजे तक आईटीआई सैलाना रोड रतलाम पर अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति तथा बायोडाटा के साथ उपस्थित हो कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!