राजगढ़ में पानी की टंकी पर चढ़ी महिला: कूदने की दी धमकी, काफी समझाइश के बाद नीचे उतारा

राजगढ़ (भोपाल)2 घंटे पहले

राजगढ़ में केंद्रीय विद्यालय के पास उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक महिला पास ही बनी पानी की टंकी पर चढ़ गई। और वहां से कूदने की धमकी देने लगी। महिला को टंकी पर चढ़ा देख और उसकी आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के काफी समझाने के बाद महिला नीचे उतरी।

ये है मामला

राजगढ़ के काली तलई गांव की रहने वाली आशा कार्यकर्ता आशा दुबे सूदखोरी से परेशान होकर केंद्रीय विद्यालय के पास बनी पानी की टंकी पर आत्महत्या करने के इरादे से चढ़ गई। और टंकी से कूदने की धमकी देने लगी। आशा ने बताया कि उसने गांव के ही रहने वाले नारायण सिंह से 2 लाख रुपए उधार लिए थे। और वह उधार से भी ज्यादा उसे लौटा चुकी थी। लेकिन, इसके बावजूद भी नारायण ने उस पर बकाया राशि बताते हुए घर पर कब्जा कर लिया।

जनसुनवाई में भी लगाई मदद की गुहार

महिला ने इसकी शिकायत CM हेल्पलाइन से लेकर कई अधिकारियों तक से की लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। आशा ने आज हुई जनसुनवाई में भी मदद की गुहार लगाई लेकिन कुछ नहीं हुआ। अन्याय के खिलाफ प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई न होने के बाद आशा आत्महत्या करने के इरादे से पानी की टंकी पर चढ़ गई। पुलिस के काफी देर तक समझाने के बाद महिला को नीचे उतारा गया।

कोतवाली थाना प्रभारी उमेश यादव का कहना है कि पैसे के लेनदेन का विवाद है , जिस व्यक्ति पर महिला आरोप लगा रही है , उसका कहना है कि महिला ने उससे पैसे उधार लिए थे , जो चुकाए नही है। सामने वाला पक्ष पैसे मांग रहा है, इसलिए महिला द्वारा दबाब बनाया जा रहा है। दोनो पक्षो की शिकायत थाने में प्राप्त हुई है ,जिसकी जांच की जा रही है

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!