इंदौरएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
वार्ड 54 में जलसंकट पर जनता और पार्षद के उग्र होने के बाद सोमवार को नगर निगम का पूरा अमला मौके पर पहुंच गया। विधायक महेंद्र हार्डिया, जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा, पार्षद महेश बसवाल, जोनल अधिकारी, एलएनटी कंपनी के जिम्मेदार मयूर नगर सहित आसपास के इलाकों में निरीक्षण करने पहुंचे।
पार्षद बोले पवनपुत्र नगर, आलोक नगर की स्थिति मयूर नगर जैसी ही है। इस पर शर्मा ने एलएनटी कंपनी के जिम्मेदारों से पूछा काम क्यों नहीं हो रहा है। कंपनी के दोजी मुदगल ने कहा कि हाउस कनेक्शन के रेस्टोरेशन की प्रॉब्लम है या मेन लाइन की प्रॉब्लम है। पार्षद बोले कि दोनों ही काम नहीं हुए हैं। बसवाल ने आरोप लगाया कि ठेकेदार गड्ढा खोदकर छोड़ देते हैं। कनेक्शन के लिए लोगों से 10 हजार रुपए तक मांगे जा रहे हैं।
जो ज्यादा पैसा ले रहा, उसका लाइसेंस निरस्त करेंकार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने पूछा तो अफसरों ने कहा हम 1500 से 3000 रुपए ही लेते हैं। इस पर शर्मा ने कहा कि जब ज्यादा पैसा नहीं लिया जाता है तो शिकायतें क्यों आ रही हैं। यदि कोई अनैतिक रूप से पैसा लेता है तो उसका लाइसेंस निरस्त करें।
घरों के सामने सड़कें खोदकर चले जाएंगे तो कैसे काम चलेगा- बसवाल बोले जगह-जगह गड्ढे कर दिए हैं। रोड रेस्टोरेशन का उपभोक्ता से शुल्क लिया जा रहा है। घरों के सामने सड़क खोदकर चले जाएंगे तो कैसे काम चलेगा। इसी तरह वार्ड 51 में पांच कॉलोनियों में पानी नहीं पहुंच रहा है। शर्मा ने एलएनटी कंपनी से पूछा कि कितना काम बचा है तो जवाब मिला कि 30 जगह काम बचा है।
खबरें और भी हैं…