आलीराजपुर14 मिनट पहले
कॉपी लिंक
एसपी अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह के द्वारा अलीराजपुर पुलिस खुफिया टीम की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें खुफिया विभाग के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। आयोजित मीटिंग मे एसपी सिंह के ने खुफिया टीम के प्रत्येक कर्मचारियों से चर्चा कर ब्रीफ किया।
आयोजित मीटिंग का मुख्य उददेश्य आगामी आने वाले त्यौहारों के पूर्व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण और सोशल मीडिया पर निगरानी बनाए रखना था। खुफिया टीम के प्रत्येक सदस्य से एसपी ने फीडबैक लेकर ब्रीफ किया। वर्तमान में सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों के द्वारा भड़काऊ मैसेज डालकर शांतिभंग करने की स्थिति निर्मित करने की कोशिशें की जाती है। ऐसे तत्वों पर सख्ती से निपटाने के लिए आवश्यक है, कि सोशल मीडिया पर सूक्ष्मता से निगाह रखी जाकर, ऐसी किसी भी हरकत को समयपूर्व ही रोक लिया जाकर संबंधित तत्व पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके।
बैठक में आगामी गणेश उत्सव को लेकर भी निर्देश दिए
1. बेहतर आसूचना संकलन करना है, सतत भर्मण कर निगाह रखना है।
2. संवेदनशील स्थल पर विशेष निगाह रखें।
3. प्रातः कालीन गश्त करना है।
4. सोशल मीडिया पर निगाह रखना है, छोटी से छोटी घटना गंभीरता से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराना है।
5. चोर उठाईगीरों पर निगाह रखना है।
एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अलीराजपुर पुलिस की खुफिया टीम की मीटिंग ली गई। जिसमें टीम के प्रत्येक सदस्य से फीडबैक लिया और ब्रीफ किया गया, जिससे सूचना में लगे पुलिस और बेहतर परिणाम दे सके।
खबरें और भी हैं…