खंडवा में भादौ की झड़ी, दिन में उमस थी: आधी रात को बादलों की गड़गड़ाहट, सड़कें पानी से लबालब, बारिश थमी तो बत्ती गुल

Hindi NewsLocalMpKhandwaThe Thunder Of Clouds In The Middle Of The Night, The Roads Are Full Of Water, When The Rain Stops, The Lights Go Off

खंडवा43 मिनट पहले

खंडवा में देर रात तेज बरसात ने दिन की उमस में ठंडक घोल दी। लेकिन आधी रात को बादलों की गड़गड़ाहट और भादौ की झड़ी ने हैरत में डाल दिया। डेढ़ झमाझम के बाद थोड़ी देर थमी और फिर एक घंटे तक बारिश चली। रात डेढ़ बजे बारिश थमी तो बत्ती गुल हो गई। मौसम जितना ठंडा हुआ नहीं कि गर्मी और मच्छरों का आतंक शुरू हो गया। इधर, बरसात ने नगर निगम के कामों की पोल खोल दी। जिस कहारवाड़ी पुलिस चौकी के पास नाला बनाया था, वहां पानी इतना भर गया कि दोबारा की झड़ी ने ट्रकों के पहिए डूबों दिए।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!