दिन-दहाड़े युवक को लूटा: सोने की जंजीर व रुपए लूट लिए

मुरैना7 घंटे पहले

कॉपी लिंकफरियादी  संदीप यादव - Dainik Bhaskar

फरियादी संदीप यादव

मुरैना के जौरा में एक युवक के साथ दिन-दिहाड़े राहजनी की वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना बुधवार शाम की है। युवक ने जौरा थाने में आकर पुलिस को पूरी बात बताते हुए अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया है।बता दें, कि संदीप यादव निवासी पृथ्वीपुरा जौरा के टेम्पू स्टेण्ड से सब्जी मंडी की ओर जा रहा था। वह मोटरसाइकिल पर सवार था। उसी समय एक लोडिंग बुलेरो से उसकी बाइक टकरा गई। उसमें से दो लोग उतरे और उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान उन लोगों ने उसके गले में पड़ी दो तोले की सोने की जंजीर भी छुड़ा ली तथा बटुआ भी छुड़ा लिया।थाने में दर्ज कराया मामलाअपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट उसने जौरा थाने में दर्ज कराई है। संदीप यादव ने पुलिस को बताया कि वे लोग उसे पहले से जानते थे और जानबूझकर उन्होंने उसकी बाइक में टक्कर मारी जिससे वह गिर पड़ा। जब वह खड़ा हुआ तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट करना शुरु कर दी और फिर लूट करके भाग गए।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!