धमाके की गूंज से दहला शिवपुरी: दिनभर सर्च करने के बाद भी नहीं चल सका पता, सुपर सोनिक साउंड से जुड़े तार

शिवपुरी44 मिनट पहले

कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले में आज रहस्यमई ढंग से दोपहर के समय एक धमाका हुआ जिसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी परंतु धमाके के कहीं निशान तक नहीं मिले दिन भर कई थानों की पुलिस जंगल सहित अनेक क्षेत्रों को खंगालती रही इसके बावजूद शाम तलक भी किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना या धमाके के निशान तक पुलिस नहीं पहुंच सकी ना ही इसकी सूचना अंचल में किसी भी ग्रामीण क्षेत्र से प्राप्त हुई। लेकिन रहस्यमई ढंग से हुए धमाके की आवाज, खोड़, रन्नोद, कोलारस, पिछोर, भौती, मायापुर, सुरवाया क्षेत्र में सुनाई दी।

लड़ाकू विमान क्रेश होने की फैली अफवाह

जानकारी के अनुसार खोड़ चौकी क्षेत्र में दोपहर के समय कुछ फाइटर जेट उड़ते दिखे थे। इसी दौरान सोनार गांव के ऊपर से फाइटर जेट विमानों के गुजरते समय आसमान में धुंए का गुवार दिखाई दिया। इस धुंए के गुबार के साथ ही धरती में भी तेज कंपन हुआ। इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने सोनर सहित आसपास के गांव में जाकर देखा कि कहीं कोई फाइटर जेट क्रेश तो नहीं हो गया। हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि आसमान में धुंआ दिखा, इसके बाद धमाके की आवाज के साथ धरती में कंपन हुआ लेकिन आसमान से कुछ गिरता हुआ नहीं दिखा। जो कुछ भी हुआ वह सब हवा में ही हुआ, इसके बाद फाइटर जेट विमान आसमान में ही कहीं ओझल हो गए। इस हालात से दर्जनों गांव में दिन भर दहशत की स्थित निर्मित हो गई। यही दशरथ की स्थिति सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई लोगों ने तमाम सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर इस रहस्यमई हुए धमाके के बारे में कई बातें प्रेषित की।

सुपर सोनिक से जुड़े तार

पुलिस ने जब इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी तथा एक्सपर्ट को हालातों के बारे में बताते हुए जानकारी जुटाई तो उनका कहना था कि यह सुपर सोनिक साउंड होता है जो फाइटर प्लेन से निकलता है।

क्या होता है सुपर सोनिक साउंड बैरियर

दरअसल, जब भी कोई फाइटर प्लेन उड़ान भरता है तो वह सामान्य स्पीड में होता है, लेकिन उसके बाद वह सामान्य स्पीड से सुपर सोनिक स्पीड में आता है तो तेज धमाका के साथ कंपन होता है। इस कंपन और धमाके को साउंड बैरियर कहा जाता है। हालांकि सामान्य स्पीड से सुपर सोनिक स्पीड में फाइटर प्लेन आकाश में काफी ऊंचाई पर करते हैं। इसलिए यह आमतौर पर सुनाई नहीं देती है। मगर निर्धारित ऊंचाई से नीचे जब यह होता तो लोगों को धमाका सुनाई देता है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!