उज्जैन23 मिनट पहले
कॉपी लिंक
उज्जैन, थाना चिमनगंज मंडी स्थित आगर रोड पर बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। एक नाबालिग लड़की के साथ उसके छोटे भाई ने रेप किया यही नहीं दुष्कर्म की इस घटना में पड़ोसी दोस्त को काफी दिनों से उसके साथ घटना को अंजाम दे रहा था। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब पीडि़ता की घर में बच्चे को जन्म देने से हालत खराब हो गई। मामले में चिमनगंज पुलिस ने केस दर्ज कर मंगलवार को आरोपियों को जेल भेज दिया।
आगर रोड स्थित चिंतामण नगर में मजदूर पिता व छोटे भाई के साथ रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग युवती ने 28 अगस्त को अपने घर में एक बच्चे को जन्म दिया। अविवाहित नाबालिग को बच्चा होने की सूचना पर पुलिस ने पीडि़ता और उसके पिता से पूछताछ की थी। पीडि़ता ने खुद को बालिग और विवाहित बताया। पिता ने भी रेप की घटना से इंकार कर दिया था। सोमवार को पीडि़ता की हालत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया । सुचना पर पहुंची पुलिस पहुंची और छानबीन की लड़की ने बताया की 15 वर्षीय छोटा भाई और पड़ोसी आसिफ उसके साथ रेप करते थे।
भाई ने ही उठाया फायदा-
टीआई जितेंद्र भास्कर ने बताया कि पीडि़ता की हालत अब भी गंभीर है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीडि़ता की मॉ नहीं है। पिता मजदूरी करने जाते थे। इसी का छोटे भाई ने फायदा उठा लिया।
हिन्दू वादी संघठन के कारण खुला राज –
मामले में आसिफ द्वारा किशोरी से रेप की सूचना हिंदूवादी संगठन को मिल गई। जिस पर उन्होंने विरोध जताया। इसी बीच किशोर ने भी अस्पताल में भर्ती होने के बाद घटना बयां कर दी। जानकारी पर पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को गिर तार किया। नाबालिग को बाल संरक्षण गृह और आसिफ को मंगलवार को जेल भेज दिया।
खबरें और भी हैं…