भोपाल में घर-घर विराज रहे प्रथम पूज्य: परिवार के साथ बप्पा को घर लाए CM शिवराज, 1 हजार पंडाल में भी विराजेंगे; ढोल-जुलूस के साथ अगुवानी

Hindi NewsLocalMpBhopalCM Shivraj, Who Brought Bappa Home With His Family, Will Also Sit In One Thousand Pandals; Lead With A Drum Procession

भोपालएक घंटा पहले

राजधानी भोपाल में श्रीगणेश घर-घर विराज रहे हैं, तो करीब 1 हजार पंडालों में भी ढोल-जुलूस के साथ प्रथम पूज्य की अगुवानी हो रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी परिवार के साथ बप्पा को घर लाएं और विराजित किया। बीजेपी दफ्तर में भी गणपति विराजे हैं।

CM शिवराज सुबह परिवार के साथ प्लेटिनम प्लाजा के पास टीटी नगर में श्रीगणेश की मूर्ति लेने पहुंचे। जुलूस के साथ वे सीएम हाउस पहुंचे और बप्पा को विराजित किया। इधर, सुबह से ही लोग मूर्तियां लेने पहुंचे और शुभ मुर्हूत में बप्पा को घर में विराजित किया। न्यू मार्केट, बिट्‌ठन मार्केट, मंगलवारा समेत कई स्थानों पर झांकियां भी सजाई गई है। जहां पर 10 दिनों तक कई धार्मिक आयोजन होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ श्रीगणेश की मूर्ति को लेने टीटी नगर पहुंचे। इसके बाद सीएम हाउस में विराजित किया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ श्रीगणेश की मूर्ति को लेने टीटी नगर पहुंचे। इसके बाद सीएम हाउस में विराजित किया गया।

सुबह से दिख रहा उत्साहकोरोना की वजह से पिछले दो साल से गणेशोत्सव फीका रहा था। वर्ष 2020 में पंडाल नहीं सजे थे और न ही कोई सार्वजनिक आयोजन हुए थे। लोगों ने घरों में ही मूर्तियों का विसर्जन किया था। साल 2021 में भी पंडाल तो सजे, लेकिन कई प्रतिबंध लागू रहे थे। इस बार कोरोना का संक्रमण न के बराबर है। इसलिए लोगों में गणेशोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

भोपाल के कई स्थानों पर मूर्तियों की दुकानें लगी हैं। जहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ है।

भोपाल के कई स्थानों पर मूर्तियों की दुकानें लगी हैं। जहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ है।

बाजारों में भीड़न्यू मार्केट, मंगलवारा, बुधवारा, मंदाकिनी, कोलार रोड, बिट्‌ठन मार्केट, 10 नंबर मार्केट, हमीदिया रोड, बैरागढ़, अशोका गार्डन समेत कई स्थानों पर मूर्ति की दुकानें लगी हैं। जहां लोगों की भीड़ लगी है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!