बालाघाटएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
बालाघाट के मौरिया गांव में बुधवार शाम तालाब में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। दरअसल, तीनों सुबह घर से साइकिल लेकर निकले थे, दोपहर तक नहीं लौटे तो परिजनों ने आस-पड़ोस में उनकी तलाश की, लेकिन नहीं मिले। शाम को पता चला कि तालाब में 3 बच्चे डूब गए हैं। ग्रामीण और परिजन तत्काल तालाब पर पहुंचे और बच्चों का बाहर निकाला।
मौरिया गांव के तालाब में डूबने से धनेश पिता नारायण वरले उम्र 15 वर्ष, सूर्यम पिता सुखचंद मुरते उम्र 12 वर्ष और डेविन कावरे पिता राम कुमार कावरे की मौत हो गई है। यह तीनों बच्चे आपस में दोस्त हैं। और आज सुबह 10 बजे घर से साइकिल से निकले थे। जब दोपहर तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों उनकी आस पड़ोस मे खोज खबर की। पर कही पता नही चला, इस दौरान जब उनकी साइकिल एवं कपड़े तालाब किनारे मिले तब ग्रामीणों की सहायता से देर शाम तक तीनों बच्चों का शव तालाब से निकाल लिया गया।
CM ने ट्वीट कर जताया दुख
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली दी। वहीं आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने संवेदना व्यक्त करते हुए घटाना को दुखद बताया है।
खबरें और भी हैं…