सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के टॉयलेट में सीसीटीवी विवाद: टॉयलेट में सीसीटीवी मामले में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल प्रबंधन पर एफआईआर के निर्देश, राष्ट्रीय बाल आयोग ने लिया संज्ञान

Hindi NewsLocalMpRatlamInstruction Of FIR On St. Joseph’s Convent School In The CCTV Case In Toilet, National Children’s Commission Took Cognizance

रतलाम4 घंटे पहले

कॉपी लिंक

रतलाम के नामली स्थित सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में बॉयज टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के मामले में आज राष्ट्रीय बाल आयोग रतलाम एसपी को स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं । राष्ट्रीय बाल आयोग ने पत्र जारी कर स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों की निजता का हनन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर 7 दिनों में जांच रिपोर्ट बाल आयोग को देने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि 1 दिन पूर्व इस मामले में जांच करने पहुंची राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम ने स्कूल प्रबंधन को इस गंभीर मामले में क्लीन चिट दे दी थी । स्कूल प्रबंधन ने यह दलील दी थी कि शरारती बच्चों के द्वारा टॉयलेट की दीवारों पर गंदे चित्र और कमेंट लिखना बताया था। मीडिया से बातचीत में बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य बृजेश चौहान ने कहा था की बच्चे टॉयलेट की दीवारों और टेबल पर गंदे कमेंट लिखते हैं। इस वजह से स्कूल प्रबंधन में सीसीटीवी लगाए थे।जिन्हें तुरंत हटा लिया गया था और कोई बड़ा विषय नहीं है। लेकिन अब इस मामले पर राष्ट्रीय बाल आयोग ने सख्ती दिखाई है।

यह है मामला

6 दिन पहले नामली के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल मैनेजमेंट में चाइल्ड लाइन और बाल आयोग की टीम ने जांच की थी। बच्चों ने चाइल्ड लाइन में शिकायत की थी कि स्कूल मैनेजमेंट ने टॉयलेट में CCTV कैमरे लगवा रखे हैं। जांच में 2 बॉयज टॉयलेट में कैमरे लगे मिले थे। तब मैनेजमेंट को नोटिस देकर जवाब मांगा गया था कि आखिर ऐसा करने की क्या जरूरत पड़ी?

स्कूल से जुड़े पुराने विवाद

भारत माता की जय के नारे लगाने पर बच्चों को सस्पेंड कर दिया था

2018 में भारत माता की जय के नारे लगाने पर सेंट जोसेफ स्कूल (नामली) के बच्चों को सजा के तौर पर सस्पेंड कर दिया गया था। इसे लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल का घेराव कर दिया था। बच्चों का सस्पेंशन वापस लेने के बाद मामला शांत हुआ था।

कुमकुम-चंदन और तिलक लगाकर आए बच्चों को रोकने पर विवाद

इसी साल एक महीने पहले बच्चों को तिलक और कुमकुम-चंदन का टीका लगाकर आने पर रोका गया था। सेंट जोसेफ स्कूल मैनेजमेंट (नामली) के इस आदेश का पेरेंट्स ने विरोध किया था, तब जाकर इस आदेश को वापस लिया गया था।

17 साल की ट्रेनी नन ने लगा ली थी फांसी

रतलाम शहर में सेंट जोसेफ स्कूल की मैन ब्रांच है। इसी साल 8 महीने पहले यहां 17 साल की ट्रेनी नन ने फांसी लगा ली थी। डिनर के बाद नन अपने कमरे में गई थी। मैनेजमेंट के लोग ही उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। नन अलीशान, ओडिशा की रहने वाली थी। यहां वह क्लास 11th की स्टूडेंट थी।

3 साल पहले छात्रा से क्लासमेट ने किया था गैंगरेप

रतलाम शहर के सेंट जोसेफ स्कूल में सितंबर 2019 में 10वीं की छात्रा से उसके साथी छात्र और एक अन्य स्कूल के छात्र ने गैंगरेप किया था। आरोपियों ने बेहद शातिराना तरीके से पहले छात्रा को फोटोशॉप की अश्लील तस्वीरों से ब्लैकमेल कर दो हजार रुपए मांगे। यह रकम लेने के बहाने वे घर आए और दोनों ने छात्रा को अकेला पाकर गैंगरेप किया। इसके बाद ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू कर दिया। दूसरी बार ढाई हजार रुपए मांगे। होटल ले जाकर रेप किया। तीसरी बार जब छात्रा को ब्लैकमेल किया तो उसने कान के टॉप्स दे दिए। मां को बच्ची के कान में टॉप्स नहीं दिखे, तब जाकर मामला खुला था।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!