Hindi NewsLocalMp17 Inches Of Water Fell In MP In 30 Days; 3 Inches Higher Than Normal, More Than In July
भोपाल9 मिनट पहले
मध्यप्रदेश में इस साल जमकर बारिश हो रही है। इस साल जुलाई के बाद अगस्त में भी मानसून की जोरदार झड़ी लगी रही। 22 अगस्त की बारिश तो कोई नहीं भूल सकता। इस दौरान भोपाल और सागर समेत प्रदेश भर में बारिश ने जमकर तबाही मचाई। बीते 10 साल में चौथी बार अगस्त में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। इस बार जुलाई से एक इंच ज्यादा पानी अगस्त में गिरा। अब तक सामान्य तौर पर करीब साढ़े 12 इंच बारिश होना चाहिए, जबकि 17 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य ये 3 इंच से भी ज्यादा है। वर्ष 2019 में सबसे ज्यादा 19 इंच बारिश हुई थी। इसके अलावा साल 2020 और 2013 में करीब 18 इंच पानी गिरा था। इस बार अगस्त जुलाई से भी ज्यादा भीग गया। जुलाई में करीब 16 इंच बारिश हुई थी। अगस्त में सबसे कम बारिश साल 2017 में 7 इंच हुई थी।
4 साल से अगस्त में झमाझमबीते चार साल यानी साल 2018 से अगस्त में जुलाई से ज्यादा बारिश हो रही है। हालांकि पिछले साल वर्ष 2021 के अगस्त में जुलाई की तुलना में 2 इंच कम बारिश हुई थी। 2021 में जुलाई में 13 और अगस्त में 11 इंच बारिश हुई थी। वर्ष 2014 से लेकर वर्ष 2018 तक जुलाई अगस्त पर भारी पड़ा था। इन 5 साल जुलाई में अगस्त की तुलना में काफी अधिक बारिश हुई थी। उसके बाद बाद से 2021 को छोड़कर अगस्त में जुलाई की तुलना में काफी ज्यादा पानी गिरा।
तीन दिन में 5 इंच से ज्यादा बारिशअगस्त में 21 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक प्रदेश भर में 5 इंच से ज्यादा बारिश हुई। इसमें 22 अगस्त को तो करीब डेढ़ इंच बारिश हुई थी। इसके अलावा 14 और 15 को भी प्रदेश में जमकर पानी गिरा था। 48 घंटों के दौरान करीब 3 इंच बारिश हुई थी। अगस्त में 5 दिन में आधे से ज्यादा पानी सिर्फ 5 दिन में ही गिर गया था।
1 जून से अब तक 21 इंच बारिश हो चुकीमध्यप्रदेश में 1 जून से 31 जुलाई तक करीब 31 इंच बारिश होना चाहिए थी, लेकिन 38 इंच पानी गिर चुका है। यह सामान्य से 23% ज्यादा यानी 7 इंच ज्यादा पानी बरस चुका है। मौसम विभाग के अनुसार अभी हाल-फिलहाल कोई सिस्टम नहीं बन रहा है। सितंबर में दो से तीन सिस्टम बनने की उम्मीद है, लेकिन अब 22 अगस्त जैसी बारिश होने की संभावना ज्यादा नहीं है।
2006 के बाद पहली बार पूरे दिन खुले भदभदा के गेटभोपाल में 22 अगस्त से 23 अगस्त के बीच 36 घंटों के दौरान 15 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। हालात ऐसे बन गए कि बड़े तालाब में क्रूज आधा डूब गया। साल 2006 के बाद पहली बार पूरे दिन भदभदा के सभी 11 गेट खोल दिए गए। इसके साथ ही कलियासोत के भी पूरे 13 गेट, कोलार-केरवा के भी पूरे 8 गेट खोले गए। 16 साल पहले 2006 में 14 अगस्त को 24 घंटे में 11.66 इंच बारिश हुई थी।
इंदौर में भोपाल से आधी बारिशमध्यप्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। भोपाल में सबसे ज्यादा 65 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि इंदौर में आधा बारिश यानी 31 इंच पानी गिरा है। ग्वालियर में अब तक 20 इंच और जबलपुर में 36 इंच पानी गिरा है।
एक जून से अब तक बारिश (इंच में)
जिलाबारिश हुईबारिश होनी थीबारिश % मेंअनूपपुर36.6531.50116बालाघाट44.8440.31111छतरपुर29.4929.7299छिंदवाड़ा50.4331.69159दमोह33.0735.4793डिंडोरी33.4638.3587जबलपुर35.8336.3499कटनी28.6630.3994मंडला43.3139.09111नरसिंहपुर39.2533.50117निवाड़ी26.1424.72106पन्ना35.3134.17103रीवा22.5229.9275सागर44.8034.96128सातना27.2429.8091सिवनी44.7232.80136शहडोल33.0331.34105सीधी23.0731.5473सिंगरौली23.2726.5488टीकमगढ़25.0029.8884उमरिया34.8833.23105आगर मालवा50.3929.13173अलीराजपुर18.3127.4867अशोकनगर36.8127.48134बाड़वानी21.5020.67104बैतूल51.9333.11157भिंड20.2019.02106भोपाल64.0331.26202बुरहानपुर30.9123.07134दतिया16.1823.5869देवास44.5329.13153धार22.2025.3987गुना52.9130.98171ग्वालियर20.0022.4889हरदा49.7635.47140इंदौर30.5527.44111झाबुआ21.4628.2376खंडवा29.4124.61120खरगोन23.2322.52103मंदसौर36.5726.85136मुरैना20.4320.9498नर्मदापुरम59.4540.94145नीमच39.3325.63153रायसेन53.1935.31151राजगढ़58.5429.65197रतलाम39.4129.92132सीहोर52.6034.80151शाजापुर44.6129.53151श्योपुरकलां32.3622.44144शिवपुरी28.3125.59111उज्जैन36.4628.74127विदिशा53.2333.90157खबरें और भी हैं…