सिंगरौली43 मिनट पहले
कॉपी लिंक
सिंगरौली जिले में सरई थाना क्षेत्र के उफराडोल ग्राम में गुरुवार को तालाब में एक युवक का शव मिलने से सनसनी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि युवक घर से मजदूरी करने के लिए बाहर जाने की बात कह कर निकला था। 4 दिन बाद उसका शव गांव के ही एक तालाब में मिला।
स्थानीय लोगों ने जब तालाब में शव को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं दूसरी ओर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। मृतक की पहचान विनोद कोल पिता लालजी कोल (25) निवासी उफराडोल गांव के रूप में की गई है।
28 अगस्त को घर से निकला था युवक
विनोद के पिता लालजी कोल ने बताया कि 28 अगस्त को विनोद ने घर में बताया कि वह मजदूरी करने के लिए जा रहा है। 4 दिन बाद युवक का शव अपने ही गांव के तालाब में तैरता मिला। थाना प्रभारी सरई नेहरू खंडाते ने बताया कि उफराडोल गांव के तालाब में एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
खबरें और भी हैं…