दतिया में एक्सीडेंट: कार और बाइक की हुई सीधी भिड़ंत, दो घायल; दतिया-दिनारा रोड पर हुआ हादसा

दतिया16 मिनट पहले

कॉपी लिंक

दतिया-दिनारा रोड पर टोल प्लाजा के समीप दिनारा की ओर से आ रही कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचया गया। घटना गुरुवार दुपहर 3.30 बजे की बताई जा रही है।

वनवास गांव निवासी 30 वर्षीय नवाब यादव बाइक पर सवार होकर अपने साथी 26 वर्षीय राहुल परिहार के साथ दतिया से अपने घर वनवास लौट रहे थे। रास्ते में बालोतरा गांव के पास स्थित टोल प्लाजा के आगे हीरामन खाती बाबा के पास सामने से आ रही अल्टो कार से सीधी भिड़ंत हो गई।

घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर जा गिरे। वहीं बताया जा रहा है कि कार का चालक कार छोड़ मौके से भाग निकला। दोनों गंभीर घायलों को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां दोनों का उपचार जारी है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!