पति ने नाराज होकर चाकू से किया हमला: दो साल में दो महीने ही रही साथ, पत्नी को लेने गया तो लगा दिए निजी आरोप


Hindi NewsLocalMpShivpuriStayed Together For Only Two Months In Two Years, Went To Pick Up The Wife, Then Made Personal Allegations

शिवपुरी7 घंटे पहले

शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के गांव जाखनौद में एक पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। पति ने मायके में रह रही अपनी पत्नी पर चाकुओं से हमला बोल दिया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए पोहरी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पोहरी थाना पुलिस ने महिला के बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार जाखनौद गांव की रहने वाली 22 वर्षीय हेमा आदिवासी अपनी भाभी के साथ शौच करने के लिए गई थी। इसी दौरान हेमा का पति कालीचरण कुशवाह निवासी चिंनोनि थाना जौरा जिला मुरैना पहुंच गया। उसने हेमा पर चाकूओं से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया। घायल हेमा को पोहरी के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

दो साल में दो महीने ही रही थी पति के साथ

2 साल पहले हेमा के पिता माखनलाल आदिवासी ने जौरा के रहने वाले कालीचरण कुशवाह के साथ उसकी शादी की थी। इस शादी में कुछ पैसों का लेनदेन भी हुआ था। शादी के दो महीने तक हेमा अपनी ससुराल रुकी। दो महीने के बाद वह मायके जाखनौद आ गई थी। कुछ दिन पहले कालीचरण हेमा को लेने जाखनौद भी पहुंचा था। जहां हेमा ने पति पर मारपीट सहित अन्य निजी बातों को लेकर आरोप लगा दिए थे। वह अपने पति के साथ ससुराल नहीं गई थी।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!