रायसेन की झांकियों के दर्शन: शहर में रिद्धि-सिद्धि तो कहीं शिव-पार्वती के साथ विराजे भगवान गणेश

रायसेन6 घंटे पहले

रायसेन शहर में गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। शहर की प्रमुख झांकियों के दर्शन हम आपको करा रहे हैं। जिसमें गंजबाजार हनुमान मंदिर के पास ओम साईं राम युवा मंडल ने भगवान की 8 फीट की प्रतिमा की स्थापना की है। कृषि उपज मंडी के सामने बाल गणेश उत्सव समिति द्वारा 20 साल से झांकी सजाई जा रही है अवंतिका युवा गणेश उत्सव समिति 13 साल से झांकी लगा रही है। शहर के लोक निर्माण विभाग महामाया चौक, रामलीला मैदान सहित अन्य स्थानों पर भगवान गणेश की स्थापना की गई है।

प्रमुख जगहों पर भगवान गणेश जी की सुंदर-सुंदर झांकियां भी लगाई गई है। इनमें कहीं भगवान रिद्धि-सिद्धि के साथ तो कहीं अपने माता पिता भगवान शिव पार्वती के साथ विराजमान हैं। शहर में पांच फीट से लेकर 10 फीट तक की प्रतिमा इस बार झांकी समितियों द्वारा स्थापित की गई है। झांकी पंडालों में दूसरे ही दिन से समितियों द्वारा धार्मिक आयोजन कराए जाने लगे हैं।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!