वाहन चोरों पर पुलिस का शिकंजा: चोरी की 21 बाइक और 2 ऑटो जब्त, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीहोर5 घंटे पहले

कॉपी लिंक

सीहोर जिले में वाहन चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर दिशा निर्देश दिए जा रहे है। इसी कड़ी में लगातार टीमें बनाकर क्षेत्र में हो रही चोरियों की तलाश के लिए अलग-अलग स्थानों पर प्रयास किए जा रहे थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना पर संदेही गौतम पिता जगदीश तिल्लोरे (27) निवासी खंडवा से थाना बुधनी के चोरी गया एक लोडिंग ऑटो (MP 05 LA 2244) बरामद किया।

आरोपी से पूछताछ के दौरान अलग-अलग शहरों से 11 बाइक चोरी किया जाना बताया। जिनकी बरामदगी के लिए टीमें गठित कर रवाना की गई। कार्रवाई करते हुए कुल 11 बाइक खंडवा जिले के ग्राम पिपलानी से जब्त की गई। पूछताछ पर 11 बाइक गोलू उर्फ अनिल योगी निवासी हरदा के द्वारा अलग-अलग शहरों से चोरी करके लाना बताया।

गोलू ने चुराई लोडिंग ऑटो उसके साथी शहाबुद्दीन उर्फ शब्बू पिता स्माईल खान निवासी देशवाली मोहल्ला छीपाबड ने गौतम ने लाकर दी। गौतम तिल्लौरे से पूछताछ में आए तथ्यों से शहाबुद्दीन उर्फ शब्बू को गिरफ्तार कर उसने पूछताछ की। शब्बू ने बताया कि लोडिंग ऑटो गोलू योगी ने चोरी कर उसे गौतम तिल्लौरे को दी। शहाबुद्दीन ने गोलू से 10 अलग-अलग कंपनियों की बाइक उसे देना बताया। इसके साथ ही एक अन्य लोडिंग ऑटो भी लाना बताया, जो खलील निवासी राजूनगर खिरकिया को दे दिया।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!