भोपाल40 मिनट पहले
कॉपी लिंक
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के हाइटेंशन डिवीजन के अमले द्वारा गुरुवार को ई-8 अरेरा कॉलोनी और गुलमोहर इलाके के कुछ फीडर्स पर टॉवर संबंधी काम किया जाएगा। इस वजह से यहां की कुछ कॉलोनियों में दो घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे-अधिष्ठान, डीके, शिविका डीके कॉटेज, गुजराती कॉलोनी, राजीव गांधी कॉलेज के आसपास और गुलमोहर सहित यहां के आसपास के कुछ इलाके में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
खबरें और भी हैं…