10 दिनों में रोड ठीक नहीं हुआ तो…: ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी – कलेक्ट्रेट का घेराव कर हाईवे जाम करेंगे

खरगोन17 मिनट पहले

खरगोन के भगवानपुरा क्षेत्र के ग्राम जूना बिलवा के ग्रामीणों ने रोड को लेकर आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव में जब तक रोड नहीं बनेगा तब तक हम चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। गांव के प्रभु सुलिया ने कहा कि आने वाले 10 दिन में अगर रोड के गड्ढे नहीं भरे तो कलेक्टर कार्यालय का घेराव करते हुए खरगोन- इंदौर हाईवे पर चक्काजाम करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि यह हमारी शासन-प्रशासन को चेतावनी है।

ग्रामीणों ने कहा कि गांव में 16 अगस्त को जिला पंचायत सीईओ दिव्यांक सिंह, एसडीएम मिलिंद ढोके, जनपद सीईओ, तहसीलदार आए थे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा था कि गांव के रोड के 2 दिन के अंदर गड्ढे भर कर मार्ग को व्यवस्थित किया जाएगा।दो माह बाद डामरीकरण का काम चालू हो जाएगा। ऐसा पूरे गांव वाले लोगों को आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक रोड की स्थिति वैसी की वैसी है।

झूठे निकले अधिकारियों के आश्वासन

ग्रामीणों ने कहा कि बड़े अधिकारियों ने झूठा आश्वासन दिया था। अभी तक रोड का काम नहीं हुआ। गांव के श्यामू सोलंकी, सीताराम सोलंकी, दयाराम सोलंकी, राकेश पंवार, करण सोलंकी, मेहताब जाधव, मोहन सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है कि अभी आने वाले चुनाव का हम बहिष्कार करेंगे, हमारे गांव का रोड नहीं बना हम लोग वोट नहीं डालेंगे।

रोड पर डलवाई थी मुरुम

डामरीकरण के लिए भेज रहे प्रस्ताव इस मामले को लेकर एसडीएम मिलिंद ढोके ने बताया कि मार्ग पर मुरुम डलवाई गई है। साथ ही मार्ग के डामरीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है। जुनाबिलवा से धुलकोट तक 7 किमी के मार्ग को जल्द व्यवस्थित कराया जाएगा। इसे लेकर प्रशासन स्तर पर कार्रवाई जारी है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!