4 दिन से मुलताई में नहीं हो पा रही रजिस्ट्री: बादल गरजने से रजिस्ट्री ऑफिस का कंप्यूटर और नेट खराब हुआ, लाखों का नुकसान

मुलताई24 मिनट पहले

कॉपी लिंक

मुलताई में पिछले 4 दिनों से रजिस्ट्री नहीं हो पा रही। 4 दिन पहले जोरदार बिजली कड़कने से रजिस्ट्री कार्यालय का कंप्यूटर एवं नेट सिस्टम खराब हो गया। जिसके कारण रजिस्ट्री का काम रुका है। बताया जा रहा है कि इस सिस्टम को सुधारने के लिए भोपाल से टीम आएगी। उसके बाद ही रजिस्ट्री शुरू हो पाएगी। 4 दिन से रजिस्ट्री नहीं होने से लोग परेशान हैं। खाली हाथ वापस लौट रहे हैं। बिना कम्प्यूटर के रजिस्ट्री संभव नहीं है।

4 दिनों में लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान शासन को उठाना पड़ा। स्टॉर्म वेंडरों का कहना है कि सिस्टम खराब होने से उन्हें लोगों को वापस करना पड़ रहा है। 4 दिन से उनका काम ठप है। ग्रामीणों का कहना है कि वे आवश्यक काम छोड़कर रजिस्ट्री कराने के लिए मुलताई आए, लेकिन यहां रजिस्ट्री नहीं हो पा रही। ऐसे में उन्हें भी परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि 29 अगस्त को मुलताई में तेज बारिश हुई थी और उस दिन जोरदार बादल भी गरजे थ। इसी गर्जन में रजिस्ट्री कार्यालय का कंप्यूटर और नेट बैठ गया।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!