किराएदार ने मकान मालकिन को निकाला: हाथ पकड़ा, बुरी नजर डाली, उसकी बच्चियों को जान से मारने की दे रहा धमकी

मुरैना11 मिनट पहले

मुरैना के कैलारस कस्बे में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति जिस मकान में किराए से रह रहा था, उसने उसी मकान की मालकिन पर बुरी नियत डाल दी। उसका हाथ पकड़ा और उसके पति से मिलकर उसको व उसकी दोनों बच्चियों को जान से मारने की धमकी दे रहा है।बता दें, कि कटी पुलिया, अंबेडकर, कैलारस निवासी वर्षा जाटव की दो बच्चियां हैं। केशव सिकरवार निवासी भर्रा गांव उसके घर में किराए पर रहता था। उसने वर्षा जाटव के पति नरवीर जाटव से दोस्ती कर ली। उसके साथ खाने-पीने लगा। दोस्ती का फायदा उठाकर उसने वर्षा जाटव पर बुरी नजर डालनी शुरु कर दी। एक दिन उसने वर्षा जाटव का हाथ पकड़ लिया। वर्षा ने जब इसका विरोध किया तो उसके पति को भड़काने लगा, कि तुम्हारी पत्नी हम पर बुरी नजर डालती है और उसको तुम घर से निकाल दो।घर मालकिन को घर से निकाला, सामान भी छीनीवर्षा ने बताया कि उसके किराएदार ने उसके पति से मिलकर उसको घर से निकाल दिया है और उसका सामान भी छीन लिया है। इसके साथ ही वह उसे व उसकी दो छोटी बच्चियों को जान से मारने की धमकी देता है।पति दे रहा किराएदार का साथवर्षा ने बताया कि उसका पति भी किराएदार का साथ दे रहा है। वह उससे कहता है कि तुम अपनी पत्नी को छोड़ दो। जब वर्षा ने पति से कहा तो वह बोला कि लड़का होता तो रख लेता, लड़कियों को रखकर वह क्या करेगा। उसने वर्षा व उसकी दोनों छोटी बच्चियों को घर से निकाल दिया जिससे वह अपने माता-पिता के घर रहने को मजबूर है।एसपी ऑफिस पहुंचकर लगाई गुहारवर्षा जाटव ने अपनी मां व पिता के साथ मिलकर एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी से गुहार लगाई है। वर्षा का कहना है कि उसे उसके घर में वापस पहुंचाया जाए तथा सामान वापस दिलाया जाए।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!