जिले में जलभराव की स्थिति: बलबीरा बांध से लगी बस्ती के घरों में भरा पानी, निकासी की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण परेशान

Hindi NewsLocalMpPannaWater Filled In The Houses Of The Settlement Adjoining Balbira Dam, Villagers Upset Due To Lack Of Drainage System

पन्ना15 मिनट पहले

भले ही प्रदेश सरकार ने जल समस्या और किसानों के हितों को देखते हुए सिंचाई का रकवा बढ़ाने के उद्देश्य से बड़े-बड़े बांधों का निर्माण करवा दिया है। लेकिन जिला मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर दूर स्थित बलबीरा बांध के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की। यही वजह है कि बांध के आसपास बने घरों में अब पानी भर गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार, तहसील अंतर्गत ग्राम बराछ और डोभा के बीच बलबीरा बांध से लगी हुई बस्ती में जलभराव की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बांध निर्माण होने के बाद बगल की नाली का निर्माण नहीं करवाया गया। ना ही यहां मलवा डलवाकर खाई को समतल करवाया गया। जिससे यहां पानी भरने से लगभग दर्जन भर घरों में भी पानी भर गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि घर गिरने की कगार पर पहुंच चुके हैं। कई सालों से ग्रामीण शिकायत कर रहे हैं। अधिकारी पहुंचते हैं, मौके का निरीक्षण करते हैं और कुछ दिनों बाद नाली निर्माण और पानी की निकासी की व्यवस्था का आश्वासन भी देते हैं। लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है। लोगों की समस्या बरकरार है।

कई घर इस स्थिति में पहुंच चुके हैं कि कभी भी गिर सकते हैं। जिसे जिम्मेदार अधिकारी नजर अंदाज कर रहे हैं। जिससे लोगों को काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!