धार में सोने की गिन्नी मिलने का मामला: भाजपा नेता के पास मिली एक गिन्नी, पुलिस ने बनाया आरोपी, 56 हजार रुपए में खरीदी थी


Hindi NewsLocalMpDharA Guinea Was Found With The BJP Leader, The Police Made The Accused, Bought It For 56 Thousand Rupees

धार16 मिनट पहले

धार में मकान खुदाई के दौरान मिली सोने की गिन्नियों के मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान चलाने वाले संचालक को भी आरोपी बनाया हैं। इस मामले में पूछताछ के लिए व्यापारी को पुलिस ने तलब किया था। जिसके बाद भाजपा नेता और व्यापारी साकेत अग्रवाल थाने पर पहुंचे। यहां पर पुलिस पूछताछ में भाजपा नेता ने सोने की गिन्नी खरीदने की बात को स्वीकार किया।

ऐसे में मामले में वैधानिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार देर शाम तक व्यापारी को भी आरोपी बनाया। साथ ही व्यापारी ने जिस गिन्‍नी को खरीदा था, उसे भी कोतवाली पुलिस ने जब्त कर लिया है। हालांकि जब्त हुई गिन्नी का परीक्षण अब पुलिस करवा रही हैं, ताकि अगर गिन्नी के साथ किसी भी प्रकार की हुई छेड़छाड़ के बारे में जानकारी स्पष्ट हो पाए।

ऐसे हुआ था मामले का खुलासा

दरअसल, धार के चिटनीस चौक स्थित गुरुनानक मार्ग पर एक जर्जर मकान की खुदाई का काम चल रहा था। इस दौरान खुदाई करने वाले मजदूरों को सोने की गिन्नियां और कुछ आभूषण मिले। जिनके बारे में कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली थी। इसके बाद 26 अगस्त से पुलिस ने जांच शुरू की।

सबसे पहले मकान के मालिक शिवनारायण राठौड़ से बातचीत की गई। जिन्हें इस बारे में कुछ जानकारी ही नहीं थी। इधर, जांच में जुटी पुलिस ने खुदाई करने वाले मजदूरों को पूछताछ करने के लिए ग्राम हिम्मतगढ़ पहुंची। जहां से कुछ लोगों को थाने पर लेकर आया गया, इस दौरान बर्मा और सुरेश नाम के मजदूरों ने गढ़े धन के बारे में पुलिस को बताया और अपने साथ काम करने वाले अन्य मजदूरों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने 86 सोने की गिन्नियां, सोने का टुकडा और सोने की चैन के टुकडों को जब्त किया था।

पूछताछ में आया नेता का नाम

इस पूरे मामले में सबसे पहले पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हिम्मतगढ़ के एक युवक ने धार में कुछ अपनी पुरानी उधारी चुकाई है। एक बाइक भी ली, अचानक खर्च हो रहे रुपयों के आधार पर पुलिस को शंका हुई थी, जिसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हुआ।

आरोपी बर्मा ने ही अपने पास की एक गिन्नी को बेचा था, जिसके आधार पर ही रुपए खर्च करना और दारु पाटियां शुरू की थी। ऐसे में पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी बर्मा ने एक सोने की गि‍न्नी बेचने की बात कबूल की, जिसे धार के राजवाड़ा स्थित दुकान पर बेचा गया था। इधर, दुकान संचालक साकेत अग्रवाल का नाम पुलिस की जांच में सामने आया था, जिसके कारण ही पुलिस ने साकेत अग्रवाल को थाने पर बुलाया।

ईनाम में दिए 400 रुपए

भाजपा नेता साकेत ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मजदूर बर्मा को पहले से वो नहीं जानता था, दुकान पर आकर उसने एक सोने की गिन्नी बताई। जिसको देखने पर प्रभावशाली लगी और पुराने जमाने की होने के कारण मजदूर से उसके बारे में पूछा तो उसने खेत की खुदाई के दौरान मिलने की बात बताई। ऐसे में गिन्नी का वजन किया और उसके हिसाब से 56 हजार रुपए देने की बात तय हुई। जब मजदूर गिन्नी को बेचने के लिए तैयार हुआ तो गिन्नी का भुगतान 56 हजार 400 रुपए किया, दुकान संचालक ने 400 रुपए ज्यादा ईनाम के रूप में दिए थे।

महंगे भाव में बेचने की इच्‍छा

पुलिस की जांच के अनुसार, व्यापारी ने जरूर 56 हजार में इस गिन्नी को खरीदा था, लेकिन इसे खरीदने के बाद इसे पुराने जमाने की होने के कारण महंगे भाव में बेचने का काम किया जा सकता था। हालांकि पुलिस के खुलासे के बाद व्यापारी को पता चला कि उक्त गिन्नी मकान खुदाई के दौरान निकली है।

इधर, अब इस गिन्नी का परीक्षण भी करवाया जा रहा है। टीआई समीर पाटीदार के अनुसार सोने की गिन्नी मामले में पुलिस की जांच अभी जारी हैं, व्यापारी के नाम का खुलासा मजदूर आरोपी से पूछताछ में सामने आया था। जिसके आधार पर व्यापारी को तलब किया गया, जिसने गिन्नी खरीदने की बात स्वीकार करी थी। ऐसे में वैधानिक कार्रवाई करते हुए खरीदी गई गिन्नी को जब्त कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!