विदिशाएक घंटा पहले
विदिशा में कागदीपुरा में हुई चाकूबाजी की घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया। दरअसल, 31 अगस्त को रात में चाकू से हुए हमले में घायल युवक ने भोपाल में चल रहे इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर प्रकरण को जांच मे लिया था।
जांच में सामने आया कि दो युवकों ने चाकू मारकर मनोहर बाल्मीकि को घायल किया था। चाकू उसके पेट में लगा था। मनोहर को जिला अस्पताल में लेकर गए जहा डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज में रैफर कर दिया था गंभीर हालात होने पर मनोहर को भोपाल रैफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने अलग अलग बिंदुओं से जांच की तो सामने आया कि तीनो युवक ताश खेल रहे थे। उसी दौरान पैसों को लेकर विवाद हो गया और आरोपी गोपू और मानव ने मनोहर पर चाकू से हमला कर दिया। एक चाकू मनोहर के पेट में लगा। जिससे मनोहर गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसने इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया था। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
खबरें और भी हैं…