बालाघाट में सड़क से परेशान रहवासी: परसवाड़ा के बीजाटोला से चांगोटोला के बीच सड़क मार्ग जर्जर, मरम्मत कराने ग्रामीणों ने प्रशासन से की मांग

Hindi NewsLocalMpBalaghatThe Road Between Bijatola To Changotola Of Paraswara Is Dilapidated, Villagers Demand From The Administration To Get It Repaired

बालाघाट14 मिनट पहले

कॉपी लिंक

हादसों की 22 किमी लंबी सड़क पर लोगों के लिए डगर आसान रही है। आए दिन दो पहिया वाहन चालक अनियंत्रित होकर चोटिल हो रहे हैं। फिर भी जिम्मेदार सड़क की मरम्मत को लेकर सुध नहीं ले रहे। परसवाड़ा के ग्राम बीजाटोला से चांगोटोला तक करीब 22 किमी सड़क अब चलने लायक भी नहीं बची। जगह-जगह उभर आए गड्ढे और उधड़ी सड़क राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। उक्त मार्ग से रोजाना सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि पिछले 2 साल से जर्जर हो चुके इस मार्ग की सुध लेने वाले जिम्मेदार मौन हैं। ग्रामीणों ने शीघ्र ही सड़क का मरम्मतीकरण कराए जाने की मांग की है।

आए दिन गिरते हैं दो पहिया चालक

ग्रामीणजनों के अनुसार, ग्राम बीजाटोला से चांगोटोला के बीच सड़क का निर्माण हुआ था, जो अब पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। सड़क खराब होने की वजह से आए दिन यहां घटनाएं घटित होती हैं। बावजूद इसके इस जर्जर सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा। लक्ष्छीटोला, डोंगरिया, अहमदपुर, मोहगांव, सावरझोड़ी सहित आधा दर्जन ग्राम के अशोक कटरे, महेश यादव, मुरारी ठाकरे, नानकराम चौहान, रमेश वरकड़े, विवेक पटले, रामकुमार खोब्रागड़े, राकेश लिल्हारे, जितेन्द्र अमूले सहित अन्य ने सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की है।

जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

उक्त सड़क मार्ग का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बीजाटोला से चांगोटोला के बीच २२ किमी तक सड़क निर्माण २०१६ में कराया गया था, जो चंद सालों मे ही उखडऩे लगी थी। अब इस मार्ग से गुजरना चुनौती बन गया है। समय से पहले सड़क खराब होने से न सिर्फ चार पहिया वाहनों बल्कि दो पहिया वाहन चालकों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। जगह-जगह से सड़क उखड़ जाने के कारण दो पहिया वाहनों के टायर भी खराब हो रहे हैं। इन गड्ढों के कारण आए दिन घटनायें भी हो रही हैं।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!