मेरी घरवाली को दरोगा छिपा कर रखे है: SP आफिस पहुंचकर युवक ने लगाई गुहार, बोला दो साल से गायब है मेरी पत्नी

मुरैना5 घंटे पहले

मेरी पत्नी का दो साल पहले दो लोगों ने अपहरण कर लिया था। उसे खोजने की जिम्मेदारी अंबाह थाने के ASI को दी लेकिन वह अपहरणकर्ताओं से मिल गया और अब वो मेरी पत्नी को मुझे नहीं सौंप रहा है। यह गुहार मुरैना के अंबाह क्षेत्र के बिचपुरी गांव निवासी विनोद तोमर ने SP आशुतोष बागरी से लगाई है।विनोद तोमर व उसके परिजनों ने बताया कि उसकी पत्नी आरती का 23 दिसंबर 2020 को अपहरण कर लिया गया है। उसका अपहरण उस समय किया गया जब वह गृहस्थी का सामान लेने अंबाह गई थी। उसकी पत्नी का अपहरण श्यामवीर सिंह व दिनेश सिंह ने किया है। इसकी शिकायत जब उसने अंबाह थाने में की तो थाने के ASI वीरेन्द्र गुर्जर को उसकी पत्नी को लेने अहमदाबाद, गुजरात भेजा गया लेकिन वह उसे लाने के वजाय अपहरणकर्ताओं से मिल गया।दूसरे को सौंप आया मेरी पत्नी कोविनोद तोमर ने बताया कि एएसआई वीरेन्द्र गुर्जर ने उससे कहा है कि वह उसकी पत्नी आरती को नवल सिंह पुत्र मानेन्द्र सिंह सिकरवार, निवासी ग्राम जनूथा रायवा जिला आगरा को सौंप कर आया है।मां के लिए बिलख रहे तीनों बच्चेविनोद तोमर ने बताया कि उसकी पत्नी तीन बच्चों जिनमें दो बेटियां शामिल हैं की मां है। अपने मां के अभाव में तीनों बच्चे बिलख रहे हैं। उसकी पत्नी का निश्चित रुप से शारीरिक शोषण किया जा रहा होगा और अब उसकी जान को खतरा है।30 हजार रुपए मांगे ASI वीरेन्द्र गुर्जर नेविनोद तोमर के रिश्तेदार सुरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि ASI वीरेन्द्र गुर्जर ने उनसे कहा कि 30 हजार रुपए दे दो तो तुम्हारी बहू को हम ला देंगे। हमने कहा कि तीस नहीं बल्कि 40 हजार देंगे लेकिन लाकर दे दो। उसके मांगने पर हमने 15 हजार रुपए पेशगी के रुप में दे दिए लेकिन उसके बावजूद वह पत्नी को नहीं लाया।आज भी ASI की पास है आरती तोमरसुरेन्द्र सिंह ने बताया कि आज भी ASI वीरेन्द्र गुर्जर के पास उसकी बहू आरती तोमर है। लेिकन वह उसे वापस नहीं करना चाहता है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!