हमीदिया में रोबोट से बदले मरीज के घुटने: देश में पहली बार सरकारी अस्पताल में हुई रोबोटिक सर्जरी, देश भर के 250 डॉक्टरों ने लाइव देखी


Hindi NewsLocalMpBhopalRobotic Surgery Done In Government Hospital For The First Time In The Country, 250 Doctors From Across The Country Watched Live

भोपाल4 घंटे पहले

अक्सर मरीजों की भीड़ से भरे हमीदिया अस्पताल को लेकर लोगों की तमाम शिकायतें रहतीं हैं। लेकिन इसी हमीदिया अस्पताल ने शुक्रवार को रोबोटिक सर्जरी कर नया रिकॉर्ड बनाया। मप्र में पहली बार सरकारी अस्पताल में रोबोट की मदद से डॉक्टरों ने एक 41 साल के मरीज के घुटने बदले (नी रिप्लेसमेंट) किया। इस सर्जरी को भोपाल सहित देश विदेश के करीब 250 डॉक्टरों ने लाइव देखा।

दो दिन हड्‌डी रोग विशेषज्ञ करेंगे नई तकनीकों पर मंथन

भोपाल के एक निजी होटल में शुरु हुई हड्‌डी रोग विशेषज्ञों की तीन दिवसीय 21 वीं कॉन्फ्रेंस शुरु हुई है। इस मौके पर लाइव सर्जरी कर इसका डेमो दिखाया गया। गांधी मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ.सुनीत टंडन ने बताया अभी यह रोबोटिक सर्जरी का डेमो किया गया है। हमीदिया में भी रोबोटिक सर्जरी की सुविधा आम मरीजों के लिए उपलब्ध होगी। इसकी तैयारियां चल रहीं हैं। हड्‌डी रोगाें के इलाज और सर्जरी की नई तकनीकों पर करीब 250 हड्‌डी रोग विशेषज्ञ इस कार्यशाला में भाग ले रहे हैं। इस वर्कशॉप में यूके से तीन डॉक्टर आए हैं।

यूके में मरीजों को सर्जरी के लिए वेटिंग ज्यादा

यूके के हल शहर में हिप एंड नी रिप्लेसमेंट एक्सपर्ट डॉ. शिवकुमार गोपाल ने बताया कि यूके में आम पब्लिक का इलाज फ्री है। ऐसे में मरीजों को रूटीन सर्जरी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। यूके में इमरजेंसी सर्जरी को छोड दें तो रुटीन सर्जरी की वेटिंग बहुत लंबी है। भोपाल और मप्र में देखें तो सरकारी अस्पतालों में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा अब तक नहीं है। लेकिन हमीदिया हॉस्पिटल ने इसकी शुरुआत करके चिकित्सा क्षेत्र में नया सफर शुरु किया है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!