Hindi NewsLocalMpDatiaResidents Said It Is Difficult To Get Out If Trapped In The Jam Of The Market, The Police Should Take Strict Action
दतिया23 मिनट पहले
दतिया के बाजार में जाम नासूर बनता जा रहा है। वाहनों की अव्यवस्थित पार्किग और फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण दिन भर लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। कई बार समस्या से निजात दिलाने के लिए रणनीति बनाई गई, जो कारगर साबित नहीं हो सकी।
बड़ाबाजार में कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक, मिष्ठान इसी प्रकार किला चौक स्थित मस्जिद के पास किराना, सब्जी, हार्डवेयर आदि सामग्रियों की थोक व फुटकर दुकानें हैं। इस कारण यहां दिन और देर शाम तक खरीदारों की भीड़ लगी रहती है। ऐसे में यहां सड़क के बीचोबीच लगने वाले हाथ ठेले व अव्यवस्थित रूप से खडे़ होने वाले वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़क के बीच में पट्टी पर लगने वाली अस्थाई दुकानें व रास्ते में दुकानों का सामान फैला रहने से लोगों को वाहनों के साथ निकलने के लिए भी जगह नहीं मिल पाती है। बड़ा बाजार में जाम की स्थिति से निपटने के लिए यातायात और कोतवाली पुलिस ने पांच प्वाइंट निर्धारित कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाया था, लेकिन धीरे – धीरे यहां से पुलिसकर्मियोें के नदारद होने के कारण समस्या खड़ी हो गई है। इसी के चलते ऑॅटो व अन्य तिपहिया वाहनों ने मनमानी शुरू कर दी है। किला चोक से लेकर अंदर बाजार में पल- पल जाम की स्थिति बनी रहती है। लोग खुद ही जाम से निकलने के लिए जूझते नजर आते है। ऐसे में विवाद भी होता रहता है, लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी लोगों की मदद को नहीं आता है।
क्या कारण है
बाजार में एक भी पार्किग न होने से सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के बाहर वाहन खड़े करते हैं। जिस कारण सड़कें सिकुड़ कर छोटी हो गई हैं। वाहन सड़क पर खड़े होने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। इन वाहनों के कारण भी जाम लगना मुख्य कारण है।
मोहन शाक्य, स्थानीय निवासी का कहना है कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन को कड़ा कदम उठाना होगा, तब कहीं जाकर लोगों को राहत मिलेगी। दिनों-दिन जाम यहां बढ़ रहा है। वहीं प्रदीप गोयल का कहना है कि तिपहिया वाहन ही यहां जाम का मुख्य कारण है। इन पर अंकुश लगाना जरुरी हैं। सख्ती से कार्रवाई करते हुए ऐसे वाहनों के चालान होना जरुरी है। यातायात प्रभारी दीपक साहू का कहना है कि अगर नगर पालिका पुलिस के साथ सहयोग करें तो इस समस्या से निजात जल्दी मिल सकता है ज्यादातर हाथ ठेला व्यापारी रोड किनारे खड़े हो जाते है। इस कारण है समस्या बनती है।
खबरें और भी हैं…