प्लानिंग की अनुमति: निगम ने यशोदा गृह निर्माण समिति की मल्टी स्टोरी, डुप्लेक्स और भूखंडों की मंजूरी निरस्त की

Hindi NewsLocalMpGwaliorCorporation Canceled The Approval Of Multi storey, Duplex And Plots Of Yashoda Grih Nirman Samiti

ग्वालियरएक घंटा पहले

कॉपी लिंकटाउन एंड कंट्री प्लानिंग की अनुमति पहले ही निरस्त हो चुकी है। - Dainik Bhaskar

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की अनुमति पहले ही निरस्त हो चुकी है।

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के बाद नगर निगम ने यशोदा गृह निर्माण समिति की मल्टी स्टोरी, डुप्लेक्स और कॉलोनी निर्माण की परमिशन (भवन और विकास अनुज्ञा) को निरस्त कर दिया है। इस समिति ने ओहदपुर के पास मल्टी स्टोरी और कॉलोनी बसाई है। निर्माण कार्य में टाउन एंड कंट्री और नगर निगम की शर्तों का उल्लंघन किया गया है।

इसी को लेकर की गई शिकायतों पर नगर निगम ने एक्शन लिया है। हालांकि जिला प्रशासन के स्तर पर एक जांच कमेटी भी बनाई गई थी। समिति ने मल्टी स्टोरी में 100 फ्लैट, कॉलोनी में 120 डुप्लेक्स और 30 भूखंड बनाए हैं। इनमें से अधिकांश बिक चुके हैं, लेकिन कई अभी-भी खाली हैं।

यहां ईडब्ल्यूएस और एलआईजी आवास भी बनना थे, जो नहीं बन सके। इसके अलावा मल्टी स्टोरी में लोगों की सुविधा के लिए दो गेट बनना थे। इनकी जगह सिर्फ एक ही गेट बनाया गया। तीन करोड़ रुपए की लागत से विकास के काम कराए जाने थे, जो नहीं कराए गए ।

रिपोर्ट के बाद परमिशन निरस्त कर दी हैटाउंन एंड कंट्री प्लानिंग ने पहले परमिशन निरस्त की थी। उसकी रिपोर्ट के बाद यशोदा गृह निर्माण समिति की तीन परमिशन निरस्त की है। इसमें मल्टी स्टोरी, कॉलोनी आदि शामिल हैं।किशोर कन्याल, आयुक्त नगर निगम

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!