Hindi NewsLocalMpBhopalAt The Time Of Registry, You Will Be Able To Get The Transfer Done As Soon As The Slot Is Booked, There Will Be No Need To Go To The Zone ward Office.
भोपालएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
राजधानी भोपाल में नगर निगम ने नामांतरण प्रक्रिया आसान कर दी है। अब रजिस्ट्री के समय स्लॉट बुक करते ही नामांतरण भी करा सकेंगे। पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होगी। वार्ड या जोन ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं होगी।
लोगों की सुविधा के लिए निगम ने नामांतरण की प्रक्रिया का सरलीकरण किया है। जानकारी के अनुसार, अब रजिस्ट्री के समय स्लॉट बुक करते समय ही निर्धारित शुल्क जमा कराकर नामांतरण संबंधी प्रक्रिया को शीघ्रता से किया जाएगा।
ये होगी प्रोसेस
नागरिक (क्रेता) रजिस्ट्री के समय स्लॉट बुक करते हैं। इसी समय रजिस्ट्री विभाग में पंजीकृत वेंडर के पास नगर निगम द्वारा नामांतरण के लिए निर्धारित राशि जमा कर रजिस्ट्री उपरांत निगम के पोर्टल पर रजिस्ट्री की सॉफ्ट कॉपी के साथ आवेदन लगाया जा सकेगा। वेंडर द्वारा नामांतरण राशि 2500 रुपए ली जाकर पोर्टल पर प्रोसेस की जाएगी।इस ऑनलाइन आवेदन पर नगर निगम के संबंधित जोनल अधिकारी 15 दिवस अवधि का आपत्ति इश्तेहार जारी करेंगे।ऑनलाइन अवधि उपरांत विधिवत कार्रवाई कर नगर निगम के संबंधित जोनल अधिकारी द्वारा ऑनलाइन ही नामांतरण आदेश जारी किया जाएगा, जो आवेदक/नागरिक घर बैठे सुगम पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे।नागरिक (क्रेता) को नामांतरण करने किसी भी जोन या वार्ड कार्यालय जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।खबरें और भी हैं…