मुक्तिधाम के गेट पर ताला, करना पड़ा इंतजार: चाबी के इंतजार में अर्थी लेकर खड़े रहे परिजन, निवाड़ी CMO बोले- कराई जा रही है जांच

Hindi NewsLocalMpNiwariRelatives Standing With A Means Waiting For The Key, Niwari CMO Said Investigation Is Being Done

निवाड़ी19 मिनट पहले

कॉपी लिंक

निवाड़ी में मौजूद मुक्तिधाम के गेट पर ताला लगा होने की वजह से शनिवार दोपहर मृतक के परिजन करीब एक घंटे तक शव कंधों पर लिए खड़े रहे। बड़ी लापरवाही का यह मामला निवाड़ी के वार्ड नंबर 4 के मुक्तिधाम का है। लोगों ने मुक्तिधाम की दीवारों पर अंकित नंबरों पर भी फोन लगाया, लेकिन किसी ने भी फोन उठाया।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को बस एक्सीडेंट में घायल हुए मुकेश बाल्मीकि उर्फ मुक्कु बाल्मीकि का झांसी मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान निधन हो गया था। इसके बाद जब घर से परिजन अंत्येष्टि के लिए निवाड़ी के वार्ड नंबर 4 की नई बस्ती में बने मुक्तिधाम पहुंचे तो मुख्य दरवाजे पर ताला लगा मिला। परिजन शव को लेकर लगभग एक घंटे तक खड़े रहे, लेकिन दरवाजा खोलने वाला कोई नहीं आया।

परिजनों ने बताया कि लगभग शाम 4 बजे मुक्तिधाम पहुंचे तो वहां पर ताला लगा हुआ था और आसपास कोई आदमी मौजूद नहीं था। मुक्तिधाम की दीवार पर कुछ नंबर लिखे हुए थे, जब उन नंबरों पर फोन लगाया गया तो किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद लोगों ने एसडीएम राकेश मरकाम से फोन पर बात की तो उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सूचना मिलने के बाद नगर परिषद के कर्मचारी चाबी लेकर मौके पर पहुंचे, और मृतक का अंतिम संस्कार हो पाया।

इस मामले को लेकर जब निवाड़ी सीएमओ निरंकार पाठक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!