Hindi NewsLocalMpChhindwaraTrader Assaulted In Chandameta Gajandoh Road, Youths Tried To Withdraw Money, Mobile Missing, Merchant Referred To District Hospital
छिंदवाड़ा26 मिनट पहले
कॉपी लिंक
चंदामेटा से गाजनडोह मार्ग पर शुक्रवार रात वसूली से लौट रहे व्यापारी से मारपीट की गुई। घटना में व्यापारी का मोबाइल गायब है। युवकों ने व्यापारी के रेनकोट में हाथ डालकर रुपए निकालने का प्रयास भी किया। व्यापारी का मोबाइल गायब है। खेड़ापति मंदिर के समीप दो युवकों ने छिंदवाड़ा के मसाला व्यापारी निर्मल पिता डालचंद साहू को रोककर उससे बुरी तरह मारपीट की। इससे उसके चेहरे हाथ और पसलियों में चोट आई है।
मारपीट से व्यापारी बुरी तरह जख्मी हुआ । उसके सामने के दांत टूट गये। गालों की हड्डीयां और पसलियों में चोटें आई है। किसी तरह उठकर बाइक से व्यापारी परासिया अपने साले मोनू साहू के घर पहुंचा। यहां से उन्हें वे अस्पताल उपचार के लिए ले गए। परासिया के अस्पताल में डॉ शीतल गढेवाल ने उनका उपचार कर 108 से छिंदवाडा रेफर किया।
एसडीओपी , टीआई अस्पताल पहुंचे
परासिया एसडीओपी अनिल शुक्ला और परासिया टीआई प्रतीक्षा मार्काे स्टाफ के साथ देर रात अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचकर उन्होंने पीड़ित के बयान लिए। घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को देकर मामले की जांच प्रारंभ की। बयान में विरोधाभास से दो घटनास्थल आ रहे थे।
एक चांदामेटा थाना क्षेत्र का और दूसरा घटनास्थल उमरेठ थाना क्षेत्र का सामने आ रहा था। एसडीओपी ने शुरू की जांचरात में ही एसडीओपी अनिल शुक्ला ने जांच शुरू की। वे पीडित के ससुराल गए। वहां से बाईक और कपडे देखे। जींस में वसूले के रुपए रखे मिल गए।
पुलिस रात में दिन भर मामले की जांच चली। पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस गुम मोबाइल को जब्त करने का प्रयास भी कर रही है।रात को वसूली से लौट रहे व्यापारी से मारपीट की हुई। घटना में व्यापारी का मोबाइल गायब है।
युवकों ने व्यापारी के रेनकोट में हाथ डालकर रुपए निकालने का प्रयास भी किया। व्यापारी का मोबाइल गायब है। खेड़ापति मंदिर के समीप दो युवकों ने छिंदवाड़ा के मसाला व्यापारी निर्मल पिता डालचंद साहू को रोककर उससे बुरी तरह मारपीट की। इससे उसके चेहरे हाथ और पसलियों में चोट आई है।
मारपीट से व्यापारी बुरी तरह जख्मी हुआ । उसके सामने के दांत टूट गये। गालों की हड्डीयां और पसलियों में चोटें आई है। किसी तरह उठकर बाइक से व्यापारी परासिया अपने साले मोनू साहू के घर पहुंचा। यहां से उन्हें वे अस्पताल उपचार के लिए ले गए।
परासिया के अस्पताल में डॉ शीतल गढेवाल ने उनका उपचार कर 108 से छिंदवाडा रेफर किया।एसडीओपी , टीआई अस्पताल पहुंचेपरासिया एसडीओपी अनिल शुक्ला और परासिया टीआई प्रतीक्षा मार्काे स्टाफ के साथ देर रात अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचकर उन्होंने पीड़ित के बयान लिए।
घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को देकर मामले की जांच प्रारंभ की। बयान में विरोधाभास से दो घटनास्थल आ रहे थे। एक चांदामेटा थाना क्षेत्र का और दूसरा घटनास्थल उमरेठ थाना क्षेत्र का सामने आ रहा था। एसडीओपी ने शुरू की जांच रात में ही एसडीओपी अनिल शुक्ला ने जांच शुरू की।
वे पीडित के ससुराल गए। वहां से बाईक और कपडे देखे। जींस में वसूले के रुपए रखे मिल गए। पुलिस रात में ही घटनास्थल पर पहंुची। दिन भर मामले की जांच चली। पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस गुम मोबाइल को जब्त करने का प्रयास भी कर रही है।
एसडीओपी अनिल शुक्ला ने बताया कि मामले में फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506,34 का प्रकरण कायम किया गया है। सक्रीय रहते है असामाजिक तत्व इस क्षेत्र में असामाजिक तत्व सक्रीय रहते है। इससे पहले भी इस मार्ग पर लूट की घटनाएं हुई है। कुछ युवक इसी मार्ग पर हमेशा पाए जाते हे। परासिया स्टेशन रोड के व्यापारी की बाईक भी छीनी गई थी।
खबरें और भी हैं…